16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी : मेघ मल्हार में कलाकारों ने दिखायी रजो उत्सव की खूबसूरती

आरएसपी की ओर से राउरकेला क्लब में ‘रजो उत्सव’ के उपलक्ष्य में नृत्य एवं संगीत संध्या मेघ मल्हार का आयोजन किया गया.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 15 जून को राउरकेला क्लब के स्पेक्ट्रम हॉल में लोकप्रिय त्योहार ‘रजोत्सव’ के उपलक्ष्य में वर्षा ऋतु के आगमन पर मनोरम नृत्य एवं संगीत संध्या मेघ मल्हार आयोजित किया गया. निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक, इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (आरएसपी), अश्विनी कुमार और दीपिका महिला संघति की पूर्व अध्यक्ष सबिता कुमारी विशेष आमंत्रित अतिथि थे. निदेशक प्रभारी ने सभी गणमान्यों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीआइसी भौमिक ने रजोत्सव के महत्व को विस्तार से बताया. साथ ही कहा कि इस तरह के जीवंत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल हमारी लोकप्रिय समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करते हैं बल्कि हमारे युवाओं को उनकी जड़ों से भी जोड़ते हैं. उन्होंने अपनी भूमि की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहरायी.

ओडिशी नृत्य व गायन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

सांस्कृतिक खंड भंज कला केंद्र के कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला ओडिसी नृत्य व गायन के साथ शुरू हुआ. इसके बाद म्यूजिक सर्कल, भंज कला केंद्र और सागर रिदम के कलाकारों ने मनमोहक लोक और समकालीन नृत्य प्रदर्शित किये, जिसमें उत्सव की विभिन्न बारीकियों को दिखाया गया. रजोत्सव से जुड़े मजे और उत्सव, खेल और मौज-मस्ती और भीषण गर्मी के बाद वर्षा ऋतु की शुरुआत की खुशी को खूबसूरती से कोरियोग्राफ किए गए नृत्यों के माध्यम से शानदार ढंग से दर्शाया गया.

दीपिका महिला संघति व आरएसपी के पदाधिकारी रहे मौजूद

मौके पर दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सीमा देव भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ बीके होता, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार परियोजना), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, दीपिका महिला संघति की सभी उपाध्यक्ष हर्षाला सूर्यवंशी, जयश्री होता, प्रभाती मिश्र, नम्रता वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पीके स्वांई संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने जीवन साथी के साथ, कई सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सदस्य और कई संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें