Sambalpur News: ओडिशा के संबलपुर जिले के राजकीय वीर सुरेंद्र साय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (वीआइएमएसएआर) से एक नवजात शिशु कथित तौर पर चोरी हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह बच्चा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक दंपती का है. इसका जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था. चोरी की यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई, जब दंपती अपने बच्चे को परिवार के एक सदस्य को सौंप कर टहलने के लिए बाहर गये थे. लापता हुए बच्चे की मौसी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया था, जो पहले उनके बिस्तर के पास बैठी थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक अज्ञात महिला अस्पताल से बच्चे को ले जा रही थी .
बच्चा चोर महिला का पता लगाने को पुलिस ने चार टीमें गठित की
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश चंद्र पांडे ने कहा कि हमने बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए चार टीम गठित की हैं. सभी चेक गेट को सूचित कर दिया गया है और पुलिसकर्मी बसों तथा ट्रेन की जांच कर रहे हैं. बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात महिला उसके पास आती थी और उसका हालचाल पूछा करती थी. वीआइएमएसएआर के निदेशक भावग्रही रथ ने कहा कि उन्हें नवजात शिशु के जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है. उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे अपने बिस्तर के पास किसी अनजान व्यक्ति को न आने दें.
भुवनेश्वर : बिहार के दंपती ने चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
बिहार के एक दंपती ने कथित तौर पर अपनी चार साल की बेटी को ओडिशा के पिपिली क्षेत्र में एक निःसंतान दंपती को 40,000 रुपये में बेच दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बच्ची को बचा लिया और इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया, इनमें लड़की के माता-पिता उसे खरीदने वाले दंपती और दो बिचौलिए शामिल हैं. यह घटना तब प्रकाश में आयी, जब भुवनेश्वर के टंकपानी क्षेत्र के सार्थक मोहंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उनके घर में किरायेदार के रूप में रह रहे बिहार के एक दंपती ने अपनी चार वर्षीय बेटी को पिपिली क्षेत्र के एक अन्य युगल को बेच दिया है. बड़गड़ थाना के आइआइसी तृप्ति रंजन नायक ने बताया कि दंपती ने स्वीकार किया है कि लड़की को 40 हजार रुपये में बेचा गया था. लड़की के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है