Rourkela News: राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेच्यू कमेटी समेत विभिन्न संगठनों की ओर से महान स्वाधीनता सेनानी धरती आबा बिरसा मुंडा को जयंती पर शुक्रवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. शहर के बिरसा चौक पर स्थित धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें याद किया गया. इसमें स्टेच्यू कमेटी, राउरकेला इस्पात संयंत्र, जिला प्रशासन समेत विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शामिल होकर भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया. इस जयंती समारोह में बतौर अतिथि राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी, राउरकेला स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक अतनु भाैमिक, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, राउरकेला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन दिलीप महापात्र समेत अन्य गणमान्यों ने वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आदिवासियों काे एकजुट कर लड़ाई करने के लिए धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की ओर से वीर बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाने समेत उनके सम्मान में 150 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने के लिए स्टेच्यू कमेटी की आभार जताया गया. स्टेच्यू कमेटी के प्रो विजय कुमार टोप्पो व प्रसन्न कुमार त्रिपाठी की देखरेख में इस जयंती समारोह का आयोजन किया गया. अन्य लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन दत्ता, ज्ञानेंद्र दास, सुनील पटनायक, गगन पंडा, कैलाश साहू, श्रद्धा षाड़ंगी, सीएस शतपथी व अन्य शामिल रहे.
धरती आबा की जीवनी ने युवा पीढ़ी को दी है प्रेरणा : जॉर्ज तिर्की
बिरमित्रपुर व आसपास के इलाकों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. बिरमित्रपुर बिरसा मुंडा बस स्टैंड में भव्य समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कहा कि बिरसा मुंडा ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने छोटा नागपुर क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी. उन्हें इतिहास कभी भुला नहीं पायेगा. मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश अग्रवाल, पूर्व नगरपाल शशि सागर, उप-नगरपाल निवेदिता बागे, कुना देव, पार्षद कमलेश सिंह, अबुल खैरू ने भी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. नुआगांव में भी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि धरती आबा ने हमेशा अन्याय, अत्याचार तथा शोषण का विरोध किया. उनके संग्राम ने युवा पीढ़ी को प्रेरणा दी है.
आदिवासी युवा संघ ने भगवान बिरसा मुंडा को किया याद
आदिवासी युवा संघ ने शुक्रवार को धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती मनायी. संघ के जॉन भेगरा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. बडामुंडा के बी-सेक्टर बोगदा बस्ती सरना पूजा स्थल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. आदिवासी युवा संघ की ओर से मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर आदिवासी युवा संघ की बाहामनी मुर्मू, पूनम पाडिया, राउत होनहागा, मोजेन हेंब्रम, राम बानरा, सुनीता केराई, आकाश हेंब्रम, सानू जामुदा, अजय सिंकू, देव लागूरी, अभिषेक हेंब्रम, उमन हेंब्रम, राकेश पूर्ति, अमर पाड़िया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है