21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजद ने बनाई घोषणा पत्र समिति, ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ के लिए नवीन पटनायक ने जनता से मांगी सलाह

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है. इसके लिए समिति बनी है. जनता से राय मांगी गई है.

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. इसके लिए पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सुप्रीमो नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र के लिए जनता से सलाह मांगी है.

बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने जनता से किया आग्रह

बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार (10 अप्रैल) को जनता से आग्रह किया कि पार्टी के घोषणा पत्र में क्या होना चाहिए, ओडिशा की जनता यह बताए. ओडिशा के सीएम ने बरहमपुर से बीजद सांसद चंद्रशेखर साहू की अध्यक्षता में 38 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है.

विभिन्न वर्गों से विचार-विमर्श से बनेगा घोषणा पत्र : नवीन पटनायक

नवीन पटनायक ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा है कि यह लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए बनी यह घोषणा पत्र समिति समाज के विभिन्न वर्गों के साथ विचार-विमर्श करेगी. इसके बाद वह एक घोषणापत्र तैयार करेगी. समिति की ओर से तैयार किया गया घोषणा पत्र ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ बनाने का मार्गदर्शन करेगा.

Also Read : ओडिशा विधानसभा चुनाव : राउरकेला से शारदा प्रसाद नायक, बिरमित्रपुर से रोहित जोसेफ तिर्की को टिकट, रघुनाथपाली सीट पर सस्पेंस कायम

अमर पटनायक बीजद के घोषणा पत्र समिति के संयोजक नियुक्त

बीजद के वरिष्ठ नेता अमर पटनायक को घोषणा पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा को सह-संयोजक बनाया गया है. बता दें कि ओडिशा में 13 मई से 1 जून के बीच आम चुनाव और विधानसभा के चुनाव होंगे. राज्य में 147 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटें हैं.

Also Read : ओडिशा : नवीन पटनायक की पार्टी बीजद ने उतारे 9 उम्मीदवार, धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रणब प्रकाश दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें