12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगांगपुर विस सीट:अनिल का प्रचार मंगला के कंधों पर,राजन अकेले संभाल रहे मोर्चा,तो नरसिंह बड़े नेताओं के भरोसे

राजगांगपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और बीजद के बीच है. शनिवार को चुनावी शोर थमने से पहले तीनों दी दलों के उम्मीदवार पूरी ताकत झोंक रहे हैं. राजगांगपुर के विभिन्न वार्डों से लेकर चौक-चौराहों, बस्तियों में चुनावी प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से जारी है.

राजगांगपुर. राजगांगपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और बीजद के बीच है. शनिवार को चुनावी शोर थमने से पहले तीनों दी दलों के उम्मीदवार पूरी ताकत झोंक रहे हैं. राजगांगपुर के विभिन्न वार्डों से लेकर चौक-चौराहों, बस्तियों में चुनावी प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से जारी है. इनमें बीजद प्रत्याशी अनिल बरुआ को जिताने के लिए जहां पिता मंगला किसान पूरी ताकत लगा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं भाजपा के नरसिंह मिंज राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के आसरे जीत के लिए जोर लगा रहे हैं.

बेटे को जिताने के लिए देर रात तक प्रचार में जुटे हैं मंगला किसान

बीजद प्रत्याशी अनिल बरुआ के पिता तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता मंगला किसान खुद प्रचार को आगे ले जा रहे हैं. रात 11 बजे तक वे बेटे के लिए प्रचार कर रहे हैं. बीजद के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन ने भी जामपाली में एक जनसभा को संबोधित किया था. प्रचार को प्रभावशाली बनाने के लिए बीजद के लोकसभा प्रत्याशी दिलीप तिर्की भी कई बार राजगांगपुर का दौरा कर चुके हैं. गत बुधवार को बीजू पटनायक चौक से मुख्य मार्ग होकर लिपलोई जगन्नाथ मंदिर तक बीजद का रोड शो भी हुआ. जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. दोनों प्रत्याशियों सहित इस रोड शो में नगरपाल माधुरी लुगून, उप नगरपाल मो इरफान, राजेंद्र लेंका, अमरेश पंडा, रतन साहू, रश्मि एक्का, बीरेंद्र रथ, सुश्रिता पाइकराय, सुभद्रा षाड़ंगी, मो नौशाद, कमलेश अग्रवाल समेत अनेक पार्षद व पदाधिकारी शामिल थे. नगरपाल माधुरी लुगून के नेतृत्व में पार्षदों की टीम ने अनेक वार्डों में नुक्कड़ सभा कर बीजद के दोनों उम्मीदवारों के लिए वोट मांगें.

पिछले पांच साल का काम गिना वोट मांग रहे डॉ राजेन एक्का

कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का अकेले ही प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं. दो बार के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन देहुरी भी राजगांगपुर आकर उनके प्रचार को मजबूती दे चुके हैं. राजेन एक्का गत पांच वर्षों में किये गये कामों को गिनवाकर तथा आगामी पांच वर्षों में बचे कामों को पूरा करने की गारंटी देकर वोट मांग रहे हैं. अपनी साफ सुथरी छवि तथा अच्छे जनसंपर्क के कारण लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कांसबहाल, चुंगीमाटी, कलुंगा में अपना प्रचार किया. कोरोना काल में की गयी सेवा सहित अन्य कार्यों को गिनवाकर वे लोगों से वोट देने का निवेदन कर रहे हैं. भाजपा तथा बीजद के बीच सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए केंद्र में भाजपा तथा राज्य में बीजद सरकार में विकास की गति धीमी होने तथा भ्रष्टाचार बढ़ने का दावा वे कर रहे हैं. राजगांगपुर के विभिन्न वार्डों का दौरा वे पहले ही कर चुके हैं. कांग्रेस की प्रचार गाड़ी में किसी भी बड़े नेता की तस्वीर नहीं लगाया जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. अकेले ही डॉ राजेन एक्का प्रचार को गति दे रहे हैं.

केंद्रीय व पड़ोसी राज्यों के नेताओं के भरोसे नरसिंह मिंज

भाजपा प्रत्याशी नरसिंह मिंज का प्रचार काफी कमजोर पड़ता दिखायी दे रहा है. दो गुटों में बंटी भाजपा के निर्वाचन कार्यक्रमों में लोग तथा कार्यकर्ता दोनों ही नदारद है. रविवार को भाजपा की ओर से एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें करीब 200 नये कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने का दावा किया गया. लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा प्रार्थी नरसिंह मिंज सहित सभी प्रमुख नेता व पदाधिकारी गायब थे. केंद्रीय नेताओं सहित पड़ोसी राज्यों के नेताओं के भरोसे वे अपनी चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत लगा रहे हैं. राजगांगपुर विधानसभा के जामपाली में दोपहर एक बजे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय ने एक आम सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा की रिमोट से चलने वाली सरकार को हटाने की आवश्यकता है. भाजपा के सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री आसानी से जनता से मिलते हैं तथा उनके दुःख-सुख की बात करते हैं, लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री से मिलना आसान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें