ब्रजराजनगर. ओडिशा के झारसुगुडा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलटने से उसमें सवार कम से कम तीन लोगों की मौत हो गटी, जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में करीब 50 लोग सवार थे, जो पथरसेनी कुडा से बरगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब नाव झारसुगुडा जिले के रेंगाली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के खरसिया से घूमने आये तीर्थयात्री बंजीपल्ली स्थित पतरसिनी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. नौका में करीब 50 लोग सवार थे. इसमें जो तैर सकते थे, वे लोग बाहर निकल आये. स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आये. अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि तीन और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को मौके पर भेजा गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घाट अवैध रूप से चलता है और ज्यादातर नौका में सुरक्षा के लिए जैकेट आदि की व्यवस्था नहीं होती है.
झारसुगुड़ा : महानदी में नाव पलटी, तीन की मौत, तीन लापता
बंजीपल्ली स्थित मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे छत्तीसगढ़ के करीब 50 तीर्थयात्री नौका में थे सवार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement