22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी में चेन माउंटेड एक्सकेवेटर का उद्घाटन, रॉ-मटेरियल हैंडलिंग होगी सुगम

Rourkela News: आरएसपी के रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट में नयी चेन माउंटेड एक्सकेवेटर का उद्घाटन किया गया है. इससे कच्चे माल का संचालन आसान होगा.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) में टाटा हिटाची द्वारा निर्मित एक बिल्कुल नयी चेन माउंटेड एक्सकेवेटर का उद्घाटन शुक्रवार को कार्यपालक निदेशक (खान) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आलोक वर्मा ने किया. इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक (आरएमएचपी) एसएस रॉयचौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन, महा प्रबंधक प्रभारी (परिवहन एवं एफएमएम) अवकाश मलिक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. नये खरीदे गये टाटा हिताची इएक्स210 एलसी एक्सकेवेटर में 0.91 क्यूबिक मीटर क्षमता की हैवी ड्यूटी (एचडी) बकेट लगी हुई है और इसका संचालन भार 20,600 किलोग्राम है. यह मॉडल बेहतर ऑपरेटर की सहूलियत एवं सुचारू कार्यान्वन के मद्देनजर प्राइम एसी केबिन से लैस है. 48 लाख रुपये की लागत से यह मशीन जीइएम पोर्टल के माध्यम से खरीदी गयी थी. यह उत्खनन मशीन पुराने मॉडल की जगह लेगी, जिसे बंद कर दिया गया है और यह आरएमएचपी के भीतर कई परिचालन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इसका उपयोग हाउसकीपिंग, जंक्शन हाउस और बेड ट्रैक को साफ करने तथा कच्चे माल को संभालने सहित कई आवश्यक गतिविधियों के लिए किया जायेगा. इसके आने से आरएमएचपी के समग्र हाउसकीपिंग मानकों और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे संयंत्र की बढ़ती उत्पादन आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों में उत्पादकता बढ़ेगी.

आरएसपी ने पार्श्वांचल क्षेत्रों में शैक्षणिक बुनियादी ढांचों को बढ़ाया

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, प्लांट के आसपास के पार्श्वांचल क्षेत्रों के उत्थान के उद्देश्य से सीएसआर गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. शिक्षा को एक स्थायी समाज की नींव के रूप में मान्यता देते हुए आरएसपी की सीएसआर पहल ने लगातार उन समुदायों के लिए शैक्षिक अवसरों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है जिनकी यह सेवा करता है. इस दृष्टिकोण के अनुरूप, आरएसपी के सीएसआर विभाग ने छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए स्थानीय स्कूलों में नयी कक्षाओं का निर्माण किया है. पिछले दो वर्षों में, आरएसपी ने कुआरमुंडा के रताखंडी सरकारी यूपी स्कूल और बिसरा के बरभंसा सरकारी हाई स्कूल में दो नयी कक्षाओं के निर्माण में लगभग 28 लाख रुपये का निवेश किया है. यह नवनिर्मित कक्षाएं अधिक विस्तृत और अनुकूल शिक्षण वातावरण प्रदान करती हैं, स्कूलों में अत्यधिक भीड़ की समस्या को दूर करती हैं और छात्रों के लिए शिक्षा की समग्र गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती हैं. शैक्षिक अवसंरचना में सुधार करके, आरएसपी बेहतर शिक्षण परिणामों को बढ़ावा देने और आसपास के समुदायों के दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें