12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि होंगी

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की

Bhubaneswar News: त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू आठ से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली. बयान में कहा गया है कि प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के अलावा कंगालू कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, जिसमें चांदका में गोदीबारी सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत भी शामिल है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब 7,000 मेहमान शामिल होंगे. इनमें सात देशों के 200 से अधिक विदेशी पत्रकार और ब्लॉगर भी शामिल हैं.

ओडिशा की कला और संस्कृति को दुनिया में पहुंचाने का अवसर : मुख्यमंत्री

इस आयोजन को ओडिशा की कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक अवसर बताते हुए माझी ने कहा कि मेहमानों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जायेंगे. बयान में कहा गया है कि मेहमानों को भुवनेश्वर, कोणार्क, पुरी और कटक के 31 आकर्षक स्थलों पर पर्यटन के लिए ले जाया जायेगा, जिनकी सहायता के लिए गाइड भी होंगे और विभिन्न स्थानों पर उनके लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे.

इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस आज भुवनेश्वर पहुंचेगी

गृह निर्माण और शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्णचंद्र महापात्र ने कहा कि दो इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें गुरुवार को भुवनेश्वर पहुंचेगी. बाद में मुंबई से तीन और बसें लायी जायेंगी. शुरुआत में इन बसों का उपयोग प्रवासी भारतीयों के लिए किया जायेगा, और उसके बाद इन्हें आम जनता के लिए चालू किया जायेगा. ये बसें केसरिया रंग में तैयार की गयी हैं और इनमें ओडिशा की कला और संस्कृति की झलक दिखायी देती है. बसों में कोणार्क का चक्र, धौली शांति स्तूप, गोटीपुआ नृत्य और अन्य कलाकृतियों के चित्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें