17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमडी ने बंडामुंडा व राउरकेला रेलवे अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

दक्षिण पूर्व रेलवे की सीएमडी डॉ अंजना मलहोत्रा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा और राउरकेला रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया.

बंडामुंडा. दक्षिण पूर्व रेलवे की सीएमडी डॉ अंजना मलहोत्रा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा और राउरकेला रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल में भर्ती और आउट डोर में आने वाले मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुछ मरीजों ने समय पर दवा नहीं मिलने की बात कही. इस पर सीएमडी ने नाराजगी जाहिर की और मरीजों को समय पर दवा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

रेलवे यूनियनों के प्रतिनिधियों से समस्याओं की दी जानकारी

इस दौरान सीएमडी से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को रेलवे अस्पताल में रेलकर्मियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग की. साथ ही अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, अस्पताल कर्मी की कमी सहित विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कराया.

समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा मिला

मौके पर सीएमडी ने रेलवे अस्पताल की समस्याओं का जल्द दुरुस्त करने का भरोसा दिया. इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के बंडामुंडा ब्रांच के डी पति, आरएसएस स्वामी, टी पंडा, ओडीपी साहू, दीपक उज्ज्वल सहित कई उपस्थित थे. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के बंडामुंडा ब्रांच के एसवीएन मूर्ति, राजा मुखर्जी, केएस राव, पीआर सिंह, बीएस राव, गौरी शंकर राव, आरएस साहा, छबिला सिंह, सुजीत नायक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक ने भी समस्याओं के बारे में सीएमडी को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें