24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी में नयी स्टॉम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी-7 के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर

Rourkela News: आरएसपी में नयी स्टॉम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी-7 के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर तीन चरणों में पूरा किया गया है. इससे संयंत्र की इनपुट लागत कम हो जायेगी.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से 3 से 7 अक्तूबर के बीच नयी स्टॉम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी-7 के निर्माण से संबंधित तीन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये, ताकि उत्पादन की लागत को कम करने के अलावा संयंत्र की कोक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. आरएसपी में छह टॉप चार्ज कोक ओवन बैटरी (सीओबी) हैं. उनमें से 5 कोक ओवन बैटरी आकार में छोटी हैं, जबकि, कोक ओवन बैटरी-6 जो काफी ऊंचा है, विस्तार के अंतिम चरण के दौरान बनाया गया था. योजनाबद्ध कोक ओवन बैटरी-7 सेल की पहली स्टॉम्प चार्ज बैटरी होगी. एक मिलियन टन प्रति वर्ष कोल थ्रूपुट की क्षमता वाली नयी बैटरी को नये बाय-प्रोडक्ट और कोक ड्राई कूलिंग प्लांट (सीडीसीपी) सुविधाओं के साथ स्थापित किया जायेगा.

तकनीकी-आर्थिक मापदंडों के साथ बेहतर गुणवत्ता वाले कोक का उत्पादन करेगा

सीओबी-7 मिश्रण की इनपुट लागत को कम करेगा और बेहतर तकनीकी-आर्थिक मापदंडों के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता वाले कोक का उत्पादन करेगा. तीन प्रमुख परियोजना पैकेजों के लिए वैश्विक खुली निविदाएं आमंत्रित की गयीं और संबंधित बाजी जीतने वाले बोलीदाताओं को काम सौंपने के लिए बोलियों को सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया गया. तदनुसार, बैटरी के साथ ओवन मशीन और रिफ्रैक्टरी के लिए 7 अक्तूबर 2024 को मेसर्स एलएंडटी और मेसर्स थिसेनक्रुप उहदे (यूएचडीइ) जीएमबीएच, जर्मनी के कंसोर्टियम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये. इससे पहले, 5 अक्तूबर 2024 को सीडीसीपी और डीएम वाटर प्लांट के लिए मेसर्स बीइसी और मेसर्स गिप्रोकोकोस, और मेसर्स सीयूआइ, यूक्रेन के कंसोर्टियम के साथ एक और अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये थे. बीओडी प्लांट सहित बाय-प्रोडक्ट प्लांट के निर्माण के लिए अनुबंध पर मेसर्स हुतनी प्रोजेक्ट फ्राइडेक, चेक गणराज्य और मेसर्स हुतनी प्रोजेक्ट एफएम (भारत) के संघ के साथ 4 अक्तूबर 2024 को हस्ताक्षर किये गये.

कार्यपालक निदेशक ने अनुबंध पर किया हस्ताक्षर

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्र ने आरएसपी की ओर से संबंधित कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. इन अवसरों पर कार्यपालक निदेशक (सीइटी) एसके वर्मा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना एवं आधुनिकीकरण) एस पालचौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना एवं आधुनिकीकरण) अनीश जमैयार, मुख्य महा प्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) राकेश जोशी, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना-वाणिज्यिक) डॉ जीएस दास, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त–परियेाजना) एचके सॉय, महा प्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-परियोजनाएं) ज्ञानेंद्र मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें