12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजद की दीपाली राज्य, तो भाजपा के टंकधर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रिझा रहे मतदाताओं को

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में उतरे बीजद प्रार्थी दीपाली दास व भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है.

झारसुगुड़ा. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रार्थियों के वैसे-वैसे प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है. इस बार के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रार्थी घर-घर जाकर लोगों से मिलने व अपने समर्थन में वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में उतरे बीजद प्रार्थी दीपाली दास व भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है. नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से उक्त दोनों प्रार्थी अपने-अपने समर्थकों को एकजुटता के साथ अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री पूरा कर रहे दिवंगत नव किशोर का सपना

बीजद प्रार्थी दीपाली दास गत दो तीन दिनों से जहां एक तरफ शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर बीजद के चुनाव चिह्न शंख पर वोट देने की विनती कर रही हैं, वहीं झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा, किरमीरा व लैयकरा के ग्रामीण अंचलों में जाकर एक-एक मतदाताओं से मिल रही हैं. लोगों से बातचीत करते हुए दीपाली दास बता रही हैं कि उनके पिता दिवंगत नव दास ने नया झारसुगुड़ा निर्माण तथा जिले के विकास का जो सपना देखा था वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा पूरा किया जा रहा है. झारसुगुड़ा की उन्नति के लिए जो बड़ी-बड़ी परियोजनाएं शुरू की गयी थीं, उन्हें पूरा करवाने में उनके प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी.

डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील कर रहे टंकधर त्रिपाठी

भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी शहर के विभिन्न वार्डों सहित विधानसभा अंगर्तत विभिन्न ब्लॉक के गांवों में अपना जनसंपर्क बनाते हुए मतदाताओं से झारसुगुड़ा के विकास रूपी इंजन को गति देने के लिए लोकसभा के साथ-साथ झारसुगुडा विधानसभा सीट के लिए भाजपा के चुनाव चिह्न कमल पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. मतदाताओं से मिलते समय त्रिपाठी दावा कर रहे हैं कि केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है और ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार के साथ भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है. उक्त दोनों दल के दोनों प्रार्थी के चुनावी प्रचार व नुक्कड सभाओं से यहां का राजनीतिक तापमान और भी गरम होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें