बामड़ा. बामड़ा मिनी स्टेडियम मैदान में सोमवार को भाजपा की ओर से विजय संकल्प समावेश आयोजित हुआ. संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसमें राज्य की नवीन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में रिमोट से चल रही 25 साल पुरानी बीजद सरकार धराशायी होगी. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और कुचिंडा विधानसभा प्रत्याशी रविनारायण नायक राज्य के कैबिनेट मंत्री बनेंगे. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
भ्रष्टाचार खत्म करने को डबल इंजन की सरकार बनायें
प्रधान ने कहा कि गुलामी से ओडिशा को मुक्त कर ओड़िया अस्मिता को बचाना है. ओडिशा की अस्मिता आज खतरे में है. ओडिशा में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए डबल इंजन सरकार बनायें. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तो सुभद्रा योजना में महिलाओं को 50 हजार रुपया मिलेंगे, धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 हो जायेगा, आयुष्मान योजना लागू होगी. राज्य में 15 लाख प्रधानमंत्री आवास दिये जायेंगे. 2027 तक 25 लाख लखपति दीदी बनायी जायेंगी. महिलाओं को मासिक एक हजार पेंशन मिलेगी, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, मुफ्त में बिजली दी जायेगी, 18 महीने में चिटफंड घोटाले का रुपया जमाकर्ताओं को लौटने समेत संकल्प पत्र के सभी वादे पूरा करने का भरोसा दिया.
युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और बुद्धिजीवियों ने भाजपा का दामन थामा. सभा में विधायक प्रत्याशी रविनारायण नायक और अन्य नेता मंचासीन थे. अनुगूल और देवगढ़ में चुनाव प्रचार कर एक घंटा विलंब से हेलीकॉप्टर से पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने रविनारायण की अगुवाई में स्टेशन बस्ती काली मंदिर से मिनी स्टेडियम तक एक बाइक रैली निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है