Bhubaneswar News: अमेरिका के मेयो क्लिनिक और अन्य सेवा अनुसंधान संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को लोकसेवा भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की. इस दौरान राज्य में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अत्याधुनिक रोग निदान और चिकित्सा प्रणाली के विकास पर चर्चा की गयी. जानकारी के अनुसार, कैंसर का उपचार अत्यधिक महंगा और अनिश्चित होता है. डीएनए परीक्षण के माध्यम से रोग का त्वरित निदान और विशिष्ट उपचार प्रणाली के प्रभावी होने की संभावना जल्द ही पता चल सकती है. इसी संदर्भ में ओडिशा में इस नयी प्रणाली को अपनाने के पक्ष में प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी. इससे शीघ्र निदान के साथ-साथ प्रभावी उपचार प्रदान किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं, विशेषकर कैंसर उपचार को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता दिये जाने की बात कही और इस दिशा में एक विस्तृत प्रस्ताव पेश करने का सुझाव दिया. मेयो क्लिनिक की ओर से प्रोफेसर देव मुखर्जी, अमेरिका स्थित एलिफस बायो साइंसेज के मिस्टर चार्ल्स मिलर, इनडीएनए लाइफ साइंसेज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ वीरेन बनर्जी और प्रतिनिधि देवी प्रसाद रथ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त एवं सचिव अश्वती एस उपस्थित थे.
भुवनेश्वर में पहली बार होगा तीन दिवसीय डीजीपी सम्मेलन
ओडिशा में पहली बार प्रतिष्ठित डीजीपी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. आगामी 29, 30 दिसंबर और एक जनवरी को भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन के सम्मेलन केंद्र में इसका आयोजन होगा. यह जानकारी ओडिशा के डीजीपी वाइबी खुरानिया ने दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है. इस सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजीपी के अलावा, बीएसएफ, सीआरपीएफ के डीजी, एनआइए, रॉ, आइबी, एनएसजी और एसपीजी के प्रमुख भी भाग लेंगे. सम्मेलन में आतंकवाद, घुसपैठ, साइबर सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और नक्सल मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. इस उच्च स्तरीय सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को बढ़ाना है.नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरइ) 14 और 15 नवंबर को ओडिशा के आइटीसी भुवनेश्वर में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में 2030 तक 500 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीतियों और 2047 तक 1800 गीगावाट के अगले लक्ष्य की ओर प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार सुबह 9:00 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, ओडिशा के ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और मंत्रालय के सचिव प्रशांत कुमार सिंह इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. चिंतन शिविर का उद्देश्य अग्रणी नीति-निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों, उद्योगपतियों, सीइओ और केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रमुख अधिकारियों को एक मंच पर लाना है. प्रतिभागी विभिन्न विषयगत सत्रों के माध्यम से इस क्षेत्र में प्रमुख और उभरते मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. शिविर का समापन शुक्रवार शाम में होगा. समापन सत्र में दोनों सत्रों के मुख्य निष्कर्षों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है