21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी की ‘निश्चय’ परियोजना का मूल्यांकन सर्वेक्षण शुरू, ‘दुर्घटना मुक्त स्टील’ उत्पादन के लक्ष्यों की होगी समीक्षा

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पहल परियोजना ‘निश्चय’ के लिए मूल्यांकन पश्चात सर्वेक्षण शुरू किया है

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन पहल परियोजना ‘निश्चय’ के लिए मूल्यांकन पश्चात सर्वेक्षण शुरू किया है. मंथन सम्मेलन कक्ष में हाल ही में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक ने सर्वेक्षण का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. दुर्घटना मुक्त इस्पात बनाने की दिशा में संयंत्र के अंदर सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के तहत आरएसपी ने 7 जुलाई, 2022 से सुरक्षा संस्कृति सुधार परियोजना ‘निश्चय’ के तहत एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया था. जुलाई, 2022 में किये गये प्रारंभिक सुरक्षा संस्कृति परिपक्वता सर्वेक्षण से पता चला कि आरएसपी की सुरक्षा संस्कृति प्रतिक्रियाशील चरण के अंत और प्रगतिशील चरण की शुरुआत में थी. आरएसपी के नेतृत्व ने 24 महीनों के भीतर प्रगतिशील चरण के बदलाव का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसका अंतिम उद्देश्य ‘दुर्घटना मुक्त स्टील’ उत्पादन था. यह सर्वेक्षण इस लक्ष्य की दिशा में की गयी प्रगति का मूल्यांकन करेगा. इस मूल्यांकन-पश्चात सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप परियोजना निश्चय की प्रभावशीलता के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त होगी और आगे के सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी. आरंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) आशा कार्था ने पहल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और कार्यक्रम का संचालन भी किया.

आरएसपी के 76 ठेका श्रमिकों को मिला आरपीएल प्रमाणपत्र

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग विभिन्न विभागों में संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जहां विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में ठेका श्रमिकों को आरपीएल प्रमाणपत्र सौंपे जा रहे हैं. इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के प्रदर्शन और क्षमता में बेहतर सुधार के लिए विभागीय संपर्क को मजबूत करना है. हाल ही में न्यू प्लेट मिल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) राजश्री बनर्जी और मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी) कार्तिकेय बेहेरा ने न्यू प्लेट मिल एवं एसपीपी से जुड़े 76 ठेका श्रमिकों को प्रमाण पत्र सौंपे. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (एसपीपी) डॉ पीके पाढ़ी, महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एस कोंडा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन प्रशिक्षण इंजीनियरों, महाप्रबंधक (एसपीपी), प्रबीर कुमार बेहेरा और वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम) प्रीति कुमारी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कनिष्ठ अधिकारी (एचआर-एलएंडडी) आलोक रंजन बेहेरा द्वारा प्रस्तावित किया गया. वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एल मरांडी ने सत्र का संचालन किया. एलएंडडी टीम में सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) केके जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) अन्नपूर्णा बेहेरा, प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) विनीता तिर्की शामिल थे, जिनका नेतृत्व एस कोंडा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें