12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बनेगा हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर

Rourkela News: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष ने राउरकेला में खेल सुविधाओं के विकास पर विचार साझा किये.

Rourkela News: छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां हॉकी का एक एक्सीलेंस सेंटर बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि राउरकेला के विश्वस्तरीय बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है. 2023 में पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद हॉकी प्रो लीग जैसे दो बड़े टूर्नामेंट की सफल मेजबानी कर नया इतिहास रचा है. इसी तरह 2024/25 में हॉकी इंडिया लीग के आयोजन ने एक बार फिर दुनिया के लोगों को चकित किया है.

खिलाड़ियों का तकनीकी कौशल बढ़ेगा

एफआइएच अध्यक्ष ने कहा कि यहां पर हॉकी इंडिया व केंद्र सरकार के सहयोग से हॉकी का एक्सीलेंस सेंटर बनने से राउरकेला और उसके आसपास के विभिन्न खेल छात्रावासों के हॉकी खिलाड़ियों को काफी फायदा हो सकता है. खिलाड़ियों को बेहतर गुणवत्ता वाले विदेशी कोच से विदेशी तकनीकी कौशल सीखने का मौका मिलेग. साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर गुणवत्ता वाला भोजन और चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी. यह केंद्र ओडिशा के खिलाड़ियों को नयी प्रेरणा के साथ नयी पहचान दिलाने में मदद करेगा. 2025 की शुरुआत में ही इस तरह की घोषणा से ओडिशा के हॉकी प्रेमियों में खुशी की लहर है.

चैंपियंस ट्रॉफी के पुन: आयोजन की संभावना से इनकार नहीं, लेकिन कैलेंडर में जगह चाहिए

तैय्यब इकराम ने प्रतिष्ठित चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन साथ ही उन्होंने पहले से ही व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हॉकी कैलेंडर में इस टूर्नामेंट को शामिल करने की मुश्किलों को भी उजागर किया. चैंपियंस ट्रॉफी 1978 में एक सालाना टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुई और 2014 में यह द्विवार्षिक हो गयी. यह टूर्नामेंट एक समय हॉकी की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में शामिल था जो केवल विश्व कप और ओलंपिक से पीछे था. इसका अंतिम चरण 2018 में आयोजित कराया गया था. इसके बाद एफआइएच ने इसे बंद कर दिया था. इकराम ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी या इसी तरह के किसी टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जा सकता है. लेकिन हमें कैलेंडर में जगह देखने की जरूरत है. उन्होंने खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम और उनके कार्यभार को ध्यान में रखते हुए ‘बेहतर और अधिक रोमांचक टूर्नामेंट’ शुरू करने के महत्व पर प्रकाश डाला.

शीर्ष नौ टीमों से परे देशों के लिए मौका प्रदान करने की जरूरत पर जोर दिया

इकराम ने हॉकी की वैश्विक पहुंच का विस्तार करने और शीर्ष नौ टीमों से परे देशों के लिए मौका प्रदान करने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास दूसरे दर्जे के देशों के लिए कुछ नहीं था. शीर्ष नौ-10 देशों के बाद हमने अगले आठ देशों के लिए नेशन्स कप शुरू किया है. एफआइएच के लिए मेरा लक्ष्य है कि शीर्ष 35 देश एफआइएच टूर्नामेंट में शामिल हों, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कैलेंडर की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए एलीट और उभरते हॉकी देशों के बीच की खाई को पाटने के महत्व को रेखांकित किया. इकराम ने कहा कि अंतर पाटने का एकमात्र तरीका है कि हमें अन्य देशों को भी शामिल करना होगा. इसलिए समस्या यह होगी कि आपका कैलेंडर अधिक भरा होगा. एफआइएच का एक प्रमुख टूर्नामेंट प्रो लीग 2019 से चल रहा है. इसके बारे में बोलते हुए इकराम ने ‘प्रो लीग कनेक्ट’ नाम की एक नयी परियोजना के शुरू होने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य शीर्ष हॉकी देशों के बाहर के देशों को शामिल करना है. इकराम ने इसके बारे में अधिक जानकारी दिये बिना कहा कि पिछले साल के अंत में मैंने हमारे प्रतियोगिता विभाग और प्रो लीग टीम के साथ एक बैठक की थी. हम ‘प्रो लीग कनेक्ट नामक’ एक परियोजना शुरू कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें