20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक में 10 प्रस्ताव पारित

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी बैठक अनुगूल में हुई. इसमें कुल 10 प्रस्ताव पारित किये गये. सर्वाधिक नये मेंबर जोड़ने के लिए संबलपुर शाखा की सरिता अग्रवाल को सम्मानित किया गया.

बामड़ा. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन(2024-25) की प्रथम कार्यकारिणी बैठक अनुगूल शाखा के आतिथ्य में होटल प्रशांति में सफलता पूर्वक रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में प्रांत के विभिन्न शाखाओं से 125 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश चंद अग्रवाल, शिक्षा विकास कोष के अध्यक्ष अशोक जालान, स्वागत अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, अनुगूल शाखा अध्यक्ष रमेश साह, कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन थे. प्रांतीय महासचिव सुभाष अग्रवाल ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था.

मारवाड़ी समाज को संगठित करने का लिया निर्णय

सभी जोन उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, शाखाओं के अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य और महिला मंडल सदस्याओं की उपस्थिति में मारवाड़ी समाज को संगठित करने समेत निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. इनमें सम्मेलन के सभी जोन में सामाजिक पंचायत का गठन करने, प्रांतीय स्तर पर पौधरोपण हेतु एक तिथि तय करने, कांटाबांजी एवं टिटिलागढ़ में राज्यस्तरीय कार्यशाला के आयोजन हेतु कार्यशाला संयोजक विकास सुल्तानिया के प्रस्ताव का अनुमोदन ,कालाहांडी जोन में राज्य स्तरीय एमएसएमई कार्यशाला के आयोजन हेतु प्रस्ताव को अनुमोदन,)शाखाओं में नए सदस्य जोड़ने हेतु अभियान चलाना, भटली शहर में नयी शाखा खोलने,शिक्षा विकास ट्रस्ट हेतु दो लाख 61 हजार रुपए की राशि संग्रह, बलांगीर शाखा के अध्यक्ष द्वारा द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए प्रस्ताव, सभी जोन में प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा दौरा किया जाना,समाज सुधार पर ड्राफ्ट बनाकर पारित किया गया . समाज के लिए बेहतर कार्य करनेवालों को लाला लाजपतराय समाज सुधार की पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया.

पांच अस्पतालों से एमओयू की घोषणा

बैठक में सम्मेलन द्वारा पांच अस्पतालों से एमओयू की घोषणा की गयी. आम चुनाव में जागरूकता के लिए सभी जोन अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. विधानसभा चुनाव में मारवाड़ी समाज से नवीन जैन के विधायक बनने पर सम्मेलन द्वारा सम्मानित किया गया. कटक शाखा के प्रभाष चंद जैन तथा रमेश चौधरी को शीतल पेयजल प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया, शिक्षा विकास कोष के लिए विजय केडिया ,मेडिकल कीट प्रदान करने के लिए रमेश साह तथा विजय मित्तल को, सर्वाधिक नए मेंबर जोड़ने के लिए संबलपुर शाखा की सरिता अग्रवाल का सम्मान किया गया. महिला मंडल द्वारा स्वागत गान के माध्यम से सभी का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें