16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, हथियार बरामद

Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना बिरसा में किसी पेट्रोल पंप पर डकैती की की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार हो गया.

Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में बंडामुंडा सेक्टर-ई, रेलवे हाइस्कूल चौक निवासी उमेश तांती (32), बंडामुंडा सेक्टर ए का अभिषेक बनछोर (19), उदितनगर थाना अंचल की मालगाेदाम सरदार बस्ती, वार्ड नंबर-10 का भोला बनछोर (37), सेक्टर-3 थाना अंचल के सेक्टर-2 खरियाबहाल बस्ती का सूरज सुना (21) और बंडामुंडा गुंडिचापाली भगत सिंह क्लब के पास रहनेवाला सोनीदेव जगदल्ला (30) शामिल है. एक अन्य आरोपी सिधु तांती फरार बताया जा रहा है.

बिसरा में पेट्रोल पंप में लूट की बना रहे थे योजना

बंडामुंडा थाना एसआइ एमपी साहू शुक्रवार की रात अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें विश्वसनीय स्रोतों से सूचना मिली कि तलवार, लोहे की छड़ जैसे घातक हथियारों से लैस डकैतों का एक समूह पहाड़मुंडी, आरएस कॉलोनी के पास एक अंधेरी जगह पर इकट्ठा हुआ है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने उक्त क्षेत्र में छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रहे. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपी बिसरा क्षेत्र के किसी पेट्रोल पंप में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट चालान कर दिया गया. जहां से उन्हें जेल भेजे जाने की सूचना है.

आरोपियों के पास से जब्त हथियार व अन्य सामान

बंडामुंडा पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से लोहे की दो तलवार, दो लोहे की छड़ें, एक क्रो बार, एक टॉर्च लाइट, दो खाली विदेशी शराब की बोतलें आरोपियों के पास से बरामद हुई हैं. पुलिस ने हथियार व अन्य सामान जब्त कर लिया है.

लाठीकटा : चोरी की बोलेरो बरामद, आरोपी गिरफ्तार

लाठीकटा पुलिस ने सुइडीही से चोरी हुई एक बोलेराे को राउरकेला के सिविल टाउनशिप स्थित एक गैराज से बरामद किया है. साथ ही चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है. जानकारी के अनुसार, दो नवंबर को बंडामुंडा निवासी बिट्टू तांती ने सुइडीही से एक बोलेराे की चोरी की थी. गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि बिट्टू इस चोरी की बोलेरो को लेकर सिविल टाउनशिप के एक गैराज में मरम्मत कराने आया है. पुलिस ने वहां पर दबिश देकर उसे पकड़ा तथा गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें