Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा सोल्लास मनायी गयी. शहर के लगभग सभी नदियों और तालाबों के घाटों पर शहर के लोग भारी संख्या में पहुंचे. पूरा इलाका ‘आ का बा बोई, पान गुआ थोई, पान गुआ तोर, मास क धरम मोर’ के उद्घोष से गूंज गया. जलाशयों में श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-पाठ किया और नौकाएं प्रवाहित की. छोटे से लेकर बड़े आकार की नौकाएं तैराकर दीपदान किया गया. घाटों के अलावा शहर के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सभी मंदिरों में सुबह से ही कतार लगाकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. वहीं जगह-जगह भंडारा भी लगाया गया. सुबह-सुबह ज्यादातर घरों के बाहर महिलाओं को रंगोली बनाते देखा गया.
नदी में स्नान कर किया पूजा पाठ, घाटों पर आतिशबाजी भी हुई
सुबह तीन बजे से ही घाटों में महिलाएं, पुरुष व बच्चे जलाशय पहुंच गये थे. सभी अपने साथ कागज, केला के तने, थर्मोकोल से बनी नौकाएं लेकर आये थे. कोई छोटे आकार की, तो कोई बड़े आकार की नौकाएं लाया था. श्रद्धा एवं विश्वास के साथ पूजा-अर्चना के बाद नौकाओं को जलाशय में प्रवाहित किया गया. इस दौरान कई घाटों पर आतिशबाजी भी की गयी. ब्राह्मणी नदी के अलग-अलग घाटों समेत शहर के गोपंबधुपल्ली तालाब, सेक्टर-16 डोंगाघाट, तुमकेला घाट, झीरपानी के आदित्य घाट, हमीरपुर के धोबी घाट व लुआकेरा घाट में लोगों की भीड़ जुटी.
पानपोष में भीड़ के कारण लगा जाम
पानपोष बस्ती में कार्तिक पूर्णिमा की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गयी. इस मार्ग पर घाट होने के कारण लोग यहां पूजन के लिए पहुंचे थे. लेकिन दोनों तरफ से वाहनों की कतारें लग गयीं और जाम की स्थिति बन गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है