Bhubaneswar News: राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को दिनदहाड़े अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की बदमाशों ने कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह अपराध ऐसे समय हुआ, जब शहर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे जब यह व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-16 से रसूलगढ़ से वाणी विहार जा रहा था, तब रसूलगढ रोड ओवरब्रिज पर इन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे मार डाला. मृतक की पहचान केदारपल्ली निवासी सहदेव नायक के रूप में हुई है. वह मजदूर संघ के नेता थे और सफाईकर्मियों के सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत थे. मामले में दो सुपारी किलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने सूचना है.
मादक पदार्थ की तस्करी का विरोध करने पर हुई हत्या
नायक के परिवारवालों ने दावा किया कि उनकी हत्या इसलिए की गयी क्योंकि वह शहर में मादक पदार्थ की तस्करी का जबर्दस्त विरोध करते थे. सहदेव की पत्नी ने बताया कि मृतक ब्राउन शुगर कारोबार का विरोध करता था. जिस कारण कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. उसने कहा कि बुधवार सुबह जब उसके पति अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि अगर उसे इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो वह पुलिस थाने के सामने आत्मदाह कर लेगी.
पुलिस ने बनाये तीन विशेष दल
भुवनेश्वर के पुलिस उपाधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीन विशेष दल बनाये हैं. वैज्ञानिक दलों को भी जांच में शामिल किया गया है. जब उनसे परिवार द्वारा लगाये जा रहे मादक पदार्थ तस्करी संबंधी आरोप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम हत्या की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. इस अपराध के पीछे की मंशा निजी दुश्मनी जान पड़ती है. मंचेश्वर थाना के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय स्वांई ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार सुबह नायक पर हमला किया. हम बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.
कानून मंत्री बोले- दोषियों को सख्त सजा दिलायेंगे
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि हत्याकांड की जांच करायी जायेगी. दोषियों को सख्त सजा दिलायी जायेगी. 24 साल की सरकार और छह माह की सरकार में अंतर यह है कि पुरानी सरकार में अपराधी भाग जाते थे, इसमें पकड़े जाते हैं.
दो सुपारी किलर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
सहदेव नायक की हत्या मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें केदारपल्ली की लिपि नायक, लक्ष्मीधर नायक और रॉकी के रूप में हुई है. लिपि को पिछले दिनों ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह पांच जनवरी को बेल पर छूटी थी. उसने ही पुलिस मित्र के तौर पर कार्य करने वाले सहदेव नायक की हत्या की योजना बनायी थी और लक्ष्मीधर व रॉकी को उसकी हत्या की सुपारी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है