Sambalpur News: बामड़ा प्रखंड के गोविंदपुर थाना की गरपोश पुलिस चौकी अंतर्गत जंगल और पहाड़ों से घिरे सानडूमरमुंडा गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात डेढ़ बजे के आसपास सेना के सेवानिवृत्त जवान सरोज नायक के घर में सशस्त्र डकैती की गयी है. छह नकाबपोश डकैतों द्वारा रिवॉल्वर और भुजाली से लैस होकर घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसकी सूचना पर पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे किसी ने सरोज के घर के दरवाजे को खटखटाया. दरवाजा खोलते ही सूट बूट पहने छह नकाबपोशों ने सरोज को काबू करके दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. जान से मारने की धमकी देकर घर में रखा नकद और जेवरात लूट लिये. वहीं सरोज के घर में भाड़े में रह रहे सुनार अभिलाष वर्मा के सारे जेवरात और 80 हजार नगद लूटने के बाद एकलव्य संगठन के चार कार्यकर्ताओं के मोबाइल और अन्य समान लूट लिया. सभी एक घंटे तक लूट-पाट करते रहे. जिसके बाद रात करीब ढाई बजे सभी को एक कमरे में बंद कर लूट का माल लेकर मौके से फरार हो गये.
डॉग स्क्वॉड और साइंटिफिक टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस
तड़के पड़ोस के लोगों के जागने के बाद घटना का पता चला. जिसके बाद गरपोष पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा और गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने संबलपुर से डॉग स्क्वॉड और साइंटिफिक टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा. बताया जा रहा है कि सभी डकैत हिंदी में बात कर रहे थे. सभी डकैत 25 से 30 साल के उम्र के थे. एक के थोड़ा उम्रदराज होने की बात पता चली है. वे करीब 6-7 लाख रुपये के गहने और नगद, सभी के मोबाइल लूट कर ले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है