राउरकेला. स्मार्ट सिटी राउरकेला में पिछले 24 घंटे के अंदर तापमान में फिर एक बार दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस था. चौबीस घंटे में दो डिग्री तापमान बढ़ने से पूरे दिन भीषण गर्मी महसूस हुई. वहीं तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है.
40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मई और जून मध्य तक गर्मी से स्थायी राहत के कोई संकेत नहीं है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा. हालांकि, बीच-बीच में मौसम करवट ले सकता है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी और लोग राहत की सांस ले सकेंगे. गुरुवार को जहां शहर में अधिकतम आर्द्रता 85 फीसदी रिकॉर्ड हुई थी, वहीं शुक्रवार को इसमें भी दो फीसदी का इजाफा हुआ. जिससे उमस से लोग परेशान रहे. अधिकतम आर्द्रता 87 फीसदी रिकॉर्ड की गयी.
शाम ढलते ही चलने लगीं हवाएं
शहर में पूरे दिन जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे, वहीं शाम ढलते ही हवाएं चलने के साथ बादल भी छा गये. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि समाचार लिखे जाने तक बारिश नहीं हुई थी. शहर में मौसम में यह उतार-चढ़ाव पिछले करीब 10 दिनों से जारी है. शाम के समय मौसम ठंडा होने से शहर के अलग-अलग स्थानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. खासकर बसंती कॉलोनी फ्लाइओवर में आते-जाते समय लोग सूर्यास्त के समय का दृश्य कैमरे में कैद करने के लिए रुके.
शहर में ऐसा रहा मौसम
अधिकतम तापमान : 40.6 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान : 27.3
अधिकतम आर्द्रता : 87 फीसदीन्यूनतम आर्द्रता : 43 फीसदीअप्रैल में 30 व मई महीने में हीट वेव के 39 मरीजों का हुआ इलाज
राउरकेला में अप्रैल से लेकर मई महीने तक लगातार गर्मी का प्रकोप जारी रहने से राउरकेला सरकारी अस्पताल में हीट वेव से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. जिसमें शहरांचल से ज्यादा संख्या ग्रामांचल के लोगों की है. खासकर ग्रामांचल के मैदानी इलाकों में गर्म हवा के थपेड़ों के कारण वहां के लोग ज्यादा हीट वेव का शिकार हो रहे हैं. गत अप्रैल महीने में राउरकेला सरकारी अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए बने स्पेशल कक्ष में कुल 30 लोगों का इलाज किया गया था. वहीं मई महीने में 24 मई तक कुल 39 मरीजों का इलाज किया गया है. वहीं इनमें से चार मरीजों को इलाज के लिए यहां से जेपी अस्पताल व बुर्ला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है