11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: गवर्नमेंट कॉलेज पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री, छात्रों को रचनात्मक सोच विकसित करने का दिया सुझाव

Rourkela News: ओडिशा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी मंगलवार को राउरकेला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया.

Rourkela News: ओडिशा सरकार में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूरज सूर्यवंशी मंगलवार को राउरकेला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. पानपोस स्थित सरकारी ऑटोनोमस कॉलेज पहुंचकर उन्होंने छात्रों से विचारों का आदान-प्रदान किया. कॉलेज में आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने साथ में मौजूद रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती के साथ कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर वातावरण को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ विजय कुमार बेहेरा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

नयी शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की

मंत्री सूर्यवंशी ने छात्रों को संबोधित किया और राज्य में लागू नयी शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने छात्रों को रचनात्मक सोच विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी. छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक तांती ने वादा किया कि जिले के प्रमुख महाविद्यालय के रूप में परिचित गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज के के विकास सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वे राज्य सरकार के माध्यम से हरसंभव प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर समर मुदाली और अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मंत्री को उनकी तस्वीर वाला स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न वर्गों के छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापक, प्राध्यापिका और कर्मचारियों ने भाग लिया.

आरडीसी ने विकास परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

उत्तरांचल राजस्व आयुक्त सचिन रामचंद्र यादव ने मंगलवार को राउरकेला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उदित नगर स्थित मिशन शक्ति कैफे पहुंच कर भोजन किया. उन्होंने एसएचजी प्रभारी महिलाओं से कारोबार के बारे में पूछा और यहां का माहौल देखकर खुश हुए. इसके साथ ही उन्होंने राउरकेला महानगर निगम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया और सभी को सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की दिशा में काम करने की सलाह दी. इस अवसर पर पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार रॉय, सुंदरगढ़ जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, आरएमसी आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें