Bhubaneswar News: भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंचलिक कार्यालय ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में रात के तापमान में 23 जनवरी से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जायेगी. यह वृद्धि तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जो 23 जनवरी से शुरू होगी. सोमवार को नुआपाड़ा में राज्य का सबसे अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फुलबाणी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा.
राउरकेला : न्यूनतम तापमान में गिरावट से शाम होते ही सता रही ठंड
स्मार्ट सिटी के मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल गया है. एक ओर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड हो रही है, तो दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गयी. नतीजतन शाम ढलते ही ठंड बढ़ जा रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 48 घंटों की बात करें, तो अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम में लगभग दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम की यह अनिश्चितता लगातार देखी जा रही है. मकर संक्रांति के बाद अचानक ठंड में कमी आयी थी और गर्मी का एहसास भी हो रहा था. लेकिन अब शहर में दिन के समय गर्मी, तो शाम ढलते ही ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी यह अनिश्चितता जारी रहेगी. संकेत बता रहे हैं कि ठंड अभी जारी रहेगी.
ओडिशा के 10 जिलों में अगले दो दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय ने अगले दो दिनों में ओडिशा के 10 जिलों में मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने मंगलवार को खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, नयागढ़, कालाहांडी, कंधमाल, सुंदरगढ़, कोरापुट और कटक में कोहरे की संभावना जतायी है. वहीं, बुधवार को गंजाम, गजपति, पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, नयागढ़, कालाहांडी, कंधमाल और सुंदरगढ़ में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है. इस बीच, ओडिशा के कुछ हिस्सों में शीतलहर लौट आयी है. राज्य में रविवार रात सबसे ठंडा स्थान जी उदयगिरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8° सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर भी ठंडक रही, जैसे सेमिलिगुड़ा (7.2°), दरिंगिबाड़ी और झारसुगुड़ा (9°), राउरकेला (9.5°), भद्रक (10°), क्योंझर (10.4°), कोरापुट (10.5°) और भवानीपटना (10.6°). मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में अगले 4-5 दिनों तक ठंड का असर जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है