13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा विधानसभा चुनाव : राउरकेला से शारदा प्रसाद नायक, बिरमित्रपुर से रोहित जोसेफ तिर्की को टिकट, रघुनाथपाली सीट पर सस्पेंस कायम

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें शारदा प्रसाद नायक को राउरकेला और रोहित जोसेफ तिर्की को बिरमित्रपुर से टिकट दिया है.

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने शुक्रवार (5 अप्रैल) को विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें राउरकेला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सह श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के बेटे रोहित जोसेफ तिर्की को टिकट मिला है. रोहित ने बुधवार को बीजद का दामन थामा था. जिसके बाद से ही उन्हें बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से टिकट मिलना तय माना जा रहा था. शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है.

शारदा प्रसाद नायक

राउरकेला विधानसभा सीट से शारदा प्रसाद नायक तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा सरकार में भी वे श्रम मंत्री हैं. वर्ष 2004 में वे पहली बार बीजद के टिकट पर विधायक बने थे. जिसके बाद 2009 में दोबारा जीत मिलने पर उन्हें राज्य सरकार में आपूर्ति मंत्री बनाया गया था.

Sharda Prasad Nayak Odisha Assembly Election 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव : राउरकेला से शारदा प्रसाद नायक, बिरमित्रपुर से रोहित जोसेफ तिर्की को टिकट, रघुनाथपाली सीट पर सस्पेंस कायम 3

वहीं, 2014 के चुनावों में उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय थे. लंबे अंतराल के बाद राउरकेला से चुनाव लड़ने के कारण दिलीप राय को शहरवासियों ने समर्थन दिया और शारदा नायक का लगातार तीसरी बार विधायक बनने का सपना टूट गया था.

Also Read : ओडिशा : नवीन पटनायक की पार्टी बीजद ने उतारे 9 उम्मीदवार, धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रणब प्रकाश दास

हालांकि, वर्ष 2019 में शारदा नायक ने वापसी की और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के निहार राय को परास्त कर विधानसभा पहुंचे. बाद में उन्हें मंत्री भी बनाया गया.

रोहित जोसेफ तिर्की

कद्दावर आदिवासी नेता तथा बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के बेटे रोहित जोसेफ तिर्की ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर बिरमित्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें 44,412 वोट मिले थे.

Rohit Josef Tirkey Odisha Assembly Election 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव : राउरकेला से शारदा प्रसाद नायक, बिरमित्रपुर से रोहित जोसेफ तिर्की को टिकट, रघुनाथपाली सीट पर सस्पेंस कायम 4

भाजपा के शंकर ओराम (60,937 वोट) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजद के मखलू एक्का (44,586 वोट) दूसरे स्थान पर रहे थे. पहली बार चुनाव में उतरने के बावजूद उन्होंने सभी को कड़ी टक्कर दी थी.

Also Read : ओडिशा : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक सुरेश राउतराय के बेटे सत्तारूढ़ बीजद में शामिल

वहीं इस बार उनके बीजद में शामिल होने के बाद टिकट दिया गया है. रोहित के पिता तथा पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की भी अपने बेटे के समर्थन में खुलकर काम करेंगे.

बीजद की तीसरी लिस्ट में इन्हें मिला टिकट

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्र का नामउम्मीदवार
1.रेंगालीसुदर्शन हरिपाल
2.राउरकेलाशारदा प्रसाद नायक
3.बिरमित्रपुररोहित जोसेफ तिर्की
4.क्योंझरमीना माझी
5.रायरंगपुररेजिन मुर्मू
6.बालेश्वरस्वरूप दास
7.बारबाटी-कटकप्रकाश बेहेरा
8.सालेपुरप्रशांत बेहेरा
9.जयदेवनवकिशोर मलिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें