13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : नवीन पटनायक की पार्टी बीजद ने उतारे 9 उम्मीदवार, धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रणब प्रकाश दास

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने लोकसभा के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ संगठन महामंत्री प्रणब प्रकाश दास चुनाव लड़ेंगे.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ बीजू जनता दल (बीजद) ने संगठन महामंत्री प्रणब प्रकाश दास को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.

धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ बीजद ने प्रणब प्रकाश को उतारा

बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार (27 मार्च) को लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बीजद के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के संगठन मंत्री प्रणब प्रकाश दास संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव के मैदान में उतारा है. यहां प्रणब प्रकाश के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दिलीप तिर्की

सुंदरगढ़ से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, मयूरभंज से राज्य के मंत्री सुदाम मरांडी, केंद्रापाड़ा से अंशुमान मोहंती, नवरंगपुर से प्रदीप माझी, भुवनेश्वर से मन्मथ राउतराय, कालाहांडी से लंबोदर निआल, कोरापुट से कौशल्या हिकाका तथा आस्का लोकसभा सीट से रंजीता साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजद ने 3 सांसदों के टिकट काटे

आस्का से मौजूदा सांसद प्रमिला विषोई, केंद्रापाड़ा से मौजूदा सांसद अनुभव मोहंती, नवरंगपुर से मौजूदा सांसद रमेश माझी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. संबलपुर से पिछली बार बीजू जनता दल (बीजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नलिनीकांत प्रधान, मयूरभंज से देवाशीष मरांडी, कालाहांडी से चुनाव लड़ने वाले पुष्पेंद्र सिंहदेव, भुवनेश्वर से अरूप पटनायक को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.

Also Read : नवीन पटनायक ने तोड़ा ज्योति बसु का रिकॉर्ड : राजनीति में आने से ओडिशा में अजातशत्रु बन जाने का ऐसा रहा सफर

कांग्रेस से बीजद में आए 3 नेता को मिला लोकसभा का टिकट

कांग्रेस से बीजद में शामिल होने वाले 3 नेताओं को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजद में शामिल होने वाले अंशुमान मोहंती को केंद्रापाड़ा से टिकट दिया गया है. इसी तरह काफी पहले कांग्रेस छोड़कर बीजद में आए प्रदीप माझी को इस बार नवरंगपुर से पार्टी ने टिकट दिया है. आज ही बीजद में शामिल हुए कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय के पुत्र मन्मथ राउतराय को भी भुवनेश्वर से पार्टी ने टिकट दिया है.

Also Read : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें