Odisha New CM: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है जबकि बीजद केवल 51 सीटें जीत पायी. कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी साबित हुए.
नवीन पटनायक ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा में अपने 24 साल के शासन का अंत करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. पटनायक ने राज भवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.
कौन होगा बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री
ओडिशा में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम रेस में आगे चल रहे हैं. जिसमें सबसे आगे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का चल रहा है. धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के तालचर के रहने वाले हैं. 1997 से 2000 तक वो बीजेडी की सरकार में मंत्री रहे. उसके बाद 2004 में बीजेपी की टिकट से पुरी लोकसभा से जीतकर सांसद बने. फिर 2009, 2014 और 2019 में शानदार जीत दर्ज कर केंद्र में मंत्री बने. प्रधान की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है कि मौजूदा चुनाव में उन्होंने ओडिशा को लेकर रणनीति बनाई और जिसके कारण बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा.
मुख्यमंत्री पद की रेस में ये नाम भी आगे
ओडिशा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बनने की रेस में एक और नाम सबसे आगे हैं. उनका नाम सुरेश पुजारी है. पुजारी ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर सांसद बने थे. पुजारी मौजूदा विधानसभा चुनाव में ब्रजराजनगर सीट से चुनाव लड़े थे और 26789 वोट के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.
प्रताप चंद्र सारंगी
प्रताप चंद्र सारंगी भी मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे हैं. 2019 में शानदार जीत दर्ज कर वो पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. संस्कृत में शपथ लेकर सांरगी काफी फेमस हुए थे. मौजूदा लोकसभा चुनाव में बालासोर सीट से शानदार जीत दर्ज की और दूसरी बार सांसद बने. उन्होंने 147156 के अंतर से बीजेडी के उम्मीदवार को हराया. इस नामों के अलावा कुछ और नाम आगे चल रहे हैं. उसमें बैजयंत पांडा, पीके मिश्रा और गिरीश चंद्र मुर्मू भी शामिल हैं.