12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News : पूर्व मुख्य अभियंता की आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

Odisha News :ओडिशा में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पूर्व मुख्य अभियंता के घर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इनमें महंगी घड़ी और लग्जरी गाड़ियां शामिल है.

Odisha News : ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ओडिशा के पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) तारा प्रसाद मिश्रा की आय से अधिक संपत्ति मामले में एक साथ छापेमारी शुरू की. इस दौरान भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में अब तक 10 उच्च मूल्य के फ्लैट, सात भूखंड, 2.7 करोड़ रुपये से अधिक की जमा राशि, लगभग 1.5 किलोग्राम सोना, 6 लाख रुपये से अधिक कैश, एक मर्सिडीज बेंज सहित दो लग्जरी कारें, एक रोलेक्स सहित ब्रांडेड घड़ियां मिली हैं.

परिवार के सदस्यों के नाम अकूत संपत्ति

सतर्कता विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक घर की तलाशी के दौरान मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अनेक संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है. इसमें भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में अर्पण अपर्टमेंट में एक फ्लैट, भुवनेश्वर के कॉस्मोपोलिस में एक फ्लैट, फाल्कन क्रेस्ट में एक फ्लैट, फ्लैट, ग्रांड आवास में एक फ्लैट, एसोटेक में एक फ्लैट शामिल है. इसके अलावा झारसुगुड़ा के आशियाना में तीन अपार्टमेंट शामिल है. इसके साथ साथ भुवनेश्वर, कटक जटनी के पोश इलाकों में सात प्लाट होने की भी जानकारी मिली है. सभी फ्लैटों/भूखंडों की माप और मूल्यांकन/मूल्यांकन सतर्कता तकनीकी विंग द्वारा किया जा रहा है.

2.7 करोड़ कैश और 1.5 किलो सोना बरामद

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सतर्कता अधिकारियों ने 2.7 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि बरामद की है. लगभग 1.5 किलोग्राम वजन का सोना, 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की है. इसके साथ साथ अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, यूएई, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्राएँ भी बरामद की गई है. मिश्रा द्वारा अपनी बेटी (एमबीबीएस और एमडी) के लिए चिकित्सा शिक्षा पर खर्च किए गए 80 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. लगभग 13 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी सहित ब्रांडेड कलाई घड़ियाँ बरामद किये जाने के साथ साथ शेयरों और म्यूचुअल फंडों में अन्य जमा और निवेश का पता लगाया जा रहा है. उनके पास से दो लग्जरी कारें (मर्सिडीज बेंज और केआईए सेल्टोस) का भी पता लगा है. तलाशी अभी भी जारी है और आगे की रिपोर्ट का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें