17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : सात दिन से 40 के पार बना हुआ है अधिकतम तापमान तापमान, मॉनसून का इंतजार

स्मार्ट सिटी राउरकेला का तापमान शुक्रवार को दो डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. लेकिन तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने से लोग सुबह से ही गर्मी और उमस से परेशान नजर आये.

राउरकेला. स्मार्ट सिटी के तापमान में पिछले चौबीस घंटे के अंदर दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को यह 43.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं बुधवार को तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. मंगलवार को शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया था. स्मार्ट सिटी के अधिकतम तापमान में पिछले एक सप्ताह से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, यह तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना हुआ है. इसमें कम या ज्यादा होने की स्थिति में भी गर्मी हर हाल में लग रही है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ही स्थिति में थोड़ा सुधार होगा. हालांकि पिछले सात दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही चल रहा है. शुक्रवार को शहर में भीषण गर्मी के कारण दिन के समय शहरों में सन्नाटा पसरा रहता है. उमस के कारण परेशानी से भी लोग दो-चार होते रहे हैं.

किसी भी समय हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में बारिश भी हुई है. ऐसे में संभावना है कि किसी भी समय पश्चिम ओडिशा के जिलों में बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि अब तक बारिश नहीं होने के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही बना हुआ है और बारिश नहीं होने की स्थिति में तापमान आगे भी ऐसा ही बना रह सकता है.

शहर का मौसम

अधिकतम तापमान : 41.3 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : 29.9 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता : 74 फीसदी अधिकतम

आर्द्रता : 46 फीसदी न्यूनतम

राउरकेला रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों को मिल रहा है गर्म पानी

शहर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है और राउरकेला रेलवे स्टेशन में यात्रियों को गर्म पानी मिल रहा है. स्टेशन में लगे अधिकतर वाटर कूलर खराब हैं. जिससे यात्रियों के सामने यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस संबंध में पहले भी खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसके बाद रेलवे के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर यहां के वाटर कूलर को दुरुस्त किया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पुरानी स्थिति बन गयी है. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

पानी खरीदकर बुझानी पड़ रही प्यास

मॉडल राउरकेला रेलवे स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आते हैं. यात्रियों को पानी के लिए राउरकेला में दो ही विकल्प हैं या तो वे बोतलबंद पानी खरीद लें या फिर रेलवे स्टेशन में लगे नल से पानी लें. लेकिन भीषण गर्मी में ठंडे पानी की जरूरत लोग महसूस कर रहे हैं. लेकिन इन जरूरतों को रेलवे पूरा करने में असमर्थ सिद्ध हो रहा है. शुक्रवार को यही स्थिति रेलवे स्टेशन में देखने को मिली. लोग मजबूरन गर्म पानी ही लेकर इस्तेमाल करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें