बलांगीर/संबलपुर, चुनाव से पहले ओडिशा के बलांगीर और संबलपुर जिलों में पुलिस द्वारा तलाशी और जांच के दौरान दो वाहनों से 6.61 लाख रुपये नकद जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीजाखामन बलांगीर के पास चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये जब्त किये गये. वहीं संबलपुर जिले के नीलडुंगरी गेट के पास एक व्यक्ति से 1.61 लाख रुपये बरामद किया गया. बलांगीर में पुलिस ने सोमवार रात बलांगीर-देवगांव रोड पर बीजाखामन के पास लाइन चेकिंग के दौरान एक कार से पांच लाख रुपये जब्त किये. नकदी ले जा रहा व्यक्ति जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब्त रुपये उड़न दस्ते को सौंप दिये. संबलपुर जिले में इसी तरह के एक अभियान में, पुलिस के उड़न दस्ते ने नीलडुंगरी गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 1,61,800 रुपये बरामद किये और पूरे पैसे जब्त कर लिये. शख्स की पहचान अमित कुमार जयसवाल के रूप में हुई है. पुलिस ने तीन मई को क्योंझर जिले के बारबिल पुलिस सीमा के अंतर्गत भद्रसाही चक में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 20 लाख रुपये जब्त किये थे. नकदी कार के अंदर दो बैगों में रखी हुई पायी गयी थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नकदी किसकी है, कार चालक मौके से भाग गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है