20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी ने दो ब्लास्ट फर्नेस से एक दिन में 13,375 टन हॉट मेटल उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया

Rourkela News: आरएसपी ने 11 सितंबर को 13,375 टन हॉट मेटल का उत्पादन करके 15 अगस्त, 2024 को दर्ज 13,256 टन के पिछले एक दिवसीय सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के रिकॉर्ड को पार कर लिया.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने दो ब्लास्ट फर्नेस के संचालन से एक दिन में हॉट मेटल उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. स्टील प्लांट ने 11 सितंबर, 2024 को 13,375 टन हॉट मेटल का उत्पादन करके यह उपलब्धि हासिल की, जिससे 15 अगस्त, 2024 को दर्ज किये गये 13256 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पार कर लिया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर दिया है और वर्तमान में केवल दो ब्लास्ट फर्नेस अर्थात् बीएफ-1 और बीएफ-5 का संचालन कर रहा है. बीएफ-5 ने 11 सितंबर को 10,105 टन उत्पादन करके स्थापना के बाद से तीसरी बार 10000 टन हॉट मेटल उत्पादन का आंकड़ा भी पार कर लिया. फर्नेसों का प्रदर्शन इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि बीएफ के लिए चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले मॉनसून के दौरान रिकॉर्ड हासिल किये गये हैं. 12 सितंबर को आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने ब्लास्ट फर्नेस-5 का दौरा किया और विभाग के साथ-साथ उनकी संबद्ध इकाइयों को बधाई दी. उनके साथ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार और आरएसपी के कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. ब्लास्ट फर्नेस टीम को बधाई देते हुए श्री भौमिक ने सभी संबद्ध विभागों और सेवा प्रदाताओं के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आइए हम जो भी करें उसमें अपने मूल्यों को जोड़ें और सही तरीके से सही काम करना सुनिश्चित करें जो स्वचालित रूप से अच्छे परिणामों में तब्दील होगा. उन्होंने सर्वोत्तम रखरखाव और संचालन प्रक्रियाओं का पालन करके फर्नेसों के स्वास्थ्य को बनाये रखने पर भी जोर दिया.

डीआइसी ने कर्मीसमूह को दी बधाई, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

डीआइसी अतनु भौमिक ने रिकॉर्ड हासिल करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस और सहायक विभागों के कर्मीसमूहों को गुलदस्ते और मिठाइयां दी. सभी कार्यपालक निदेशकों ने निदेशक प्रभारी के साथ मिलकर ब्लास्ट फर्नेस और संबंधित विभागों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर बीएफ-5 के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बात की और इस गति को बनाए रखने के लिए सामूहिक संकल्प को दोहराया.

विभागों के एकीकृत टीम प्रयास की सराहना की

मुख्य महा प्रबंधक (बीएफ) सुमित कुमार ने सहयोगी एजेंसियों को उनके समन्वित प्रयासों के लिए और शीर्ष प्रबंधन को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. यह उपलब्धि सिंटर प्लांट, रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, ट्रैफिक और रॉ मैटेरियल, कैप्टिव पावर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट, प्रोडक्शन प्लांनिंग एंड कंट्रोल विभाग और अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला जैसे सभी संबंधित विभागों के एकीकृत टीम प्रयास, कच्चे माल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और सबसे बढ़कर ब्लास्ट फर्नेस कर्मीसमूह के दृढ़ प्रयासों के कारण हासिल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें