झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा शहर में राजस्थान के खाटुधाम से पहुंची श्री श्याम अखंड ज्योत रथ का भव्य स्वागत किया गया. खाटुधाम से तमिलनाडु के कन्याकुमारी के लिए निकले श्री श्याम अखंड ज्योत रथ का विभिन्न राज्य से होकर ओडिशा के सुंदरगढ़ पहुंची थी. सोमवार की संध्या के समय इस रथ का झारसुगुड़ा पहुंचने पर श्री श्याम दरबार की ओर से शहर के बेहरा माल किसान चौक पर भव्य स्वागत किया गया.इसके बाद यहां से भव्य बाइक रैली के माध्यम से रथ को शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए मारवाड़ी पाड़ा स्थित श्री श्याम दरबार लाया गया. मुख्य मार्ग पर जगह जगह श्याम भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया. जहां श्याम भक्त शिरोमणी श्याम भैया ने ज्योत की पूजा करने के बाद आरती की. वहीं रात नौ बजे से दरबार में बाबा की अखंड ज्योत के प्रगट होने के बाद ही बाबा के गुणगान में रथ के साथ आये गिरिराज शरण दास ने सुमधुर भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया.वहीं इस अवसर पर भजन गायक अजय कुमार(बिलासपुर.छग) व श्याम दरबार के मोहन व वेंकट ने भी बाबा के गुणगान में भजन सुना कर श्याम भक्तों को विभोर कर दिया. वहीं रात करीब दो बजे बाबा की आरती के बाद भजन का समापन हुआ.राजस्थान से श्री श्याम अखंड ज्योत रथ के साथ गिरिराज शरण दास के साथ कैलाश शर्मा,हनुमान शर्मा,जितेंद्र कुमावत व मनोज सैनी भी शामिल थे. श्री श्याम अखंड ज्योत रथ मंगलवाल की सुबह दस बजे झारसुगुड़ा से कुचिडा की ओर रवाना हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है