12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : दिन में 40 डिग्री रहा तापमान, शाम में तेज हवाओं ने किया परेशान

स्मार्ट सिटी राउरकेला में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हो रहा है. पिछले पांच दिनों से ऐसी ही स्थिति है. दिन में जहां तेज धूप हो रही है, तो वहीं शाम के समय तेज हवा चलने से हल्की ठंडक महसूस हो रही है.

राउरकेला.

स्मार्ट सिटी राउरकेला में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हो रहा है. पिछले पांच दिनों से ऐसी ही स्थिति है. दिन में जहां तेज धूप हो रही है, तो वहीं शाम के समय तेज हवा चलने से हल्की ठंडक महसूस हो रही है. रविवार को भी पूरे दिन मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. शनिवार को हुई बारिश के प्रभाव में रविवार की सुबह में ठंडक रही. वहीं आठ बजे के बाद धूप निकलने से गर्मी व उमस ने लोगों का जीवन मुहाल कर दिया. सुबह के समय जहां बादल छाये थे, वहीं दोपहर को धूप तेज हो गयी थी. वहीं शाम साढ़े 6 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाएं चलने लगीं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक बारिश नहीं हुई है. शनिवार को तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पहुंच गया था, वहीं रविवार को तापमान की यही स्थिति रही. मौसम विभाग के अनुसार उतार चढ़ाव के बावजूद मौसम के मिजाज में इस महीने तल्खी ही रहेगी. तापमान फिर से अपने अधिकतम स्तर पर पहुंचेगा. जून के मध्य में जाकर तापमान में गिरावट होगी, जो आगे स्थायी रूप से रहेगी. फिलहाल कालबैसाखी के प्रभाव से मौसम में बदलाव जारी रहेगा.

17 के बाद बदलेगा मौसम, बढ़ेगी गर्मी

भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र के मुताबिक, 17 मई तक राज्य में काल बैसाखी का प्रभाव जारी रहेगा. इसके बाद मौसम में बदलाव आयेगा और गर्मी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ेगा. 23 मई तक एक बार फिर गर्मी अपने चरम पर होगी. अगले पांच दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में काल बैसाखी के प्रभाव में आंधी तथा गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

भुवनेश्वर में रिकॉर्ड 76.8 बारिश हुई, चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

कालबैसाखी के प्रभाव में पिछले तीन-चार दिनों से ओडिशा के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है. इससे जहां राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं बारिश व वज्रपात की घटनाओं से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शनिवार शाम से लेकर देर रात तक भुवनेश्वर और कटक में बारिश हुई. इससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. कुछ निचले इलाकों में पानी भरने की भी सूचना मिली है. बिजली कटौती और जलभराव से कई इलाकों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. यहां तक कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, भुवनेश्वर में कल रात 76.8 मिमी बारिश हुई और यह चालू वर्ष में राजधानी शहर में सबसे अधिक बारिश है. पारादीप में जहां 51.4 मिमी बारिश हुई, वहीं पुरी में 37.8 मिमी बारिश हुई. इसी तरह, बालेश्वर और चांदबली में क्रमशः 35 मिमी और 32 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इस बीच, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर ने 15 मई तक ओडिशा के कई हिस्सों में तूफान की गतिविधियों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की है कि 17 मई से ओडिशा में गर्मी की लहर की स्थिति लौटने की संभावना है. 17-23 मई तक राज्य में कई स्थानों पर दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें