Rourkela news: लोक आस्था के महान पर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को नदी, तालाब व अन्य जलाशयों में खड़े होकर अर्घ्य देने के साथ पूरा हो गया. इससे पूर्व छठ व्रतियों ने गुरुवार संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने जल में खड़े होकर पवित्रता के साथ फल, मिष्ठान, नारियल, पान-सुपारी, फूल, अर्कपात से भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की. वहीं शुक्रवार सुबह कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न हुआ. अर्घ्य व पूजन करने के बाद व्रतियों ने घाट पर पारण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया.
डेढ़ दर्जन घाटों पर की गयी थी व्रतियों के लिए व्यवस्था
शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक छठ घाटों पर गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर व शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. कोयल नदी के सेक्टर-16 डोंगा घाट, सेक्टर-16 तुमकेला घाट, झीरपानी आदित्य घाट, लुआकेरा घाट, हमीरपुर धोबी घाट, पानपोष पाढ़ी कॉलोनी घाट, वेदव्यास त्रिवेणी संगम, ब्राह्मणी नदी पर बालू घाट, रुपुटोला घाट, पानपोष हाड़ पका घाट के अलावा होटल सुशील तालाब घाट, गोपबंधुपाली तालाब घाट के अलावा अन्य घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा.
गुरुवार शाम व शुक्रवार सुबह दिया गया अर्घ्य
गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के लिए दोपहर तीन बजे से भी भक्तों का घाट पर आना शुरू हो गया था. शुक्रवार तड़के से ही घाटों पर छठव्रती एवं भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सुबह के समय कोहरा छाये रहने के कारण भक्तों को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाये. लेकिन सूर्योदय के समय पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान करने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ.
छठव्रतियों की सेवा में जुटे रहे सामाजिक संगठन
शहर के अलग-अलग छठ घाटों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से छठव्रतियों व भक्तों की सेवा की गयी. इसमें सेक्टर-16 डोंगा घाट पर बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से सेवा शिविर लगाया गया था. इसमें छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण करने के साथ चाय का वितरण किया गया. साथ ही अर्घ्य प्रदान करने के लिए दूध भी बांटा गया. अन्य संगठनों की ओर से भी सेवा शिविर लगाया गया था. वहीं रुपुटोला छठ घाट को तैयार करने के साथ दूत संस्था की ओर से वहां पर शिविर लगाकर भक्ताें की सेवा की गयी. पानपोष पाढ़ी कॉलोनी छठ घाट पर श्री शिव शक्ति विकास समिति, झीरपानी के आदित्य घाट पर हिंदू जागरण मंच की ओर से भक्तों की सेवा की गयी.विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी अर्घ्य देने पहुंचे
छठ पूजा के पावन अवसर पर शहर के अलग-अलग छठ घाटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर छठव्रतियों को इस महान पर्व की बधाई दी. रुपुटोला छठ घाट पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, सेक्टर-16 व आदित्य घाट पर सामाजिक कार्यकर्ता पूजा राय, अविनाश प्रधान व अन्य ने पहुंचकर सभी को बधाई दी. सेक्टर-16 डोंगा घाट पर भाजपा नेता धीरेन सेनापति, भाजपा जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, बीजद नेता व पूर्व विधायक सुब्रत तराई भी पहुंचे थे. वहीं यहां पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने शामिल होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. साथ ही छठव्रतियों को इस पर्व की बधाई दी.गोपबंधुपाली तालाब घाट पर पहुंचे एसपी नितेश वाधवानी
बिहारी युवा मंच के आग्रह पर राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी अपने परिवार के साथ गोपबंधुपाली तालाब छठ घाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया. इस दौरान मंच के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत भी किया गया. इस दौरान मंच के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है