18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: वीर करुणाकर नायक का शहीद दिवस मना, जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का लिया संकल्प

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के विभिन्न संगठनों की ओर से वीर करुणाकर नायक का शहीद दिवस सोमवार को मनाया गया. इस अवसर पर मशाल जुलूस निकाला गया.

Jharsuguda News: शहीद वीर करुणाकर सिंह नायक के भाई खग नायक एवं भतीजे कन्हेई नायक मेमोरियल ट्रस्ट, अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड सभा, एकीकृत आदिवासी समाज, आदिवासी शक्तिपीठ सेवा ट्रस्ट की ओर से कोलाबीरा राजबाटी से पारंपरिक हथियार, दुलदुली बाजा के साथ शहीद करुणाकर की स्मृति में मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान पराक्रमी करुणाकर सिंह नायक को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वहीं उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का संकल्प लिया गया.

2009 में कोलाबीरा में स्थापित हुई थी शहीद की प्रतिमा

इस अवसर पर शहीद करुणाकर की स्मृति को जीवंत रखने में उल्लेखनीय भूमिका निभानेवाले दिवंगत पूर्व विधायक किशोर मोहंती की पत्नी व पूर्व विधायक अलका मोहंती को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. किशोर मोहंती के प्रयास से कोलाबीरा के जमींदार शहीद करुणाकर सिंह नायक की प्रतिमा तीन जनवरी, 2009 को कोलाबीरा में स्थापित की गयी, जिससे क्षेत्र के शहीदों की वीरता और महान कार्यों का जीवंत उदाहरण सामने आया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लैयकरा एवं कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वृंदावन माझी थे, सम्मानित अतिथि अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र नायक थे.

जयपुर स्टेट स्मृति कमेटी ने शहीद करुणाकर नायक को किया याद

लैयकरा में जयपुर स्टेट स्मृति कमेटी की ओर से शहीद दिवस समारोह आयोजित किया गया. कमेटी की ओर से भव्य व विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लैयकरा, कोलाबीरा व किरमिरा अंचल के लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि दीपाली दास ने कहा कि कोलाबीरा व लैयकरा की माटी ने वीर शहीदों को जन्म देकर देश के प्रति बड़ा अवदान दिया है. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सशस्त्र संग्राम में हिस्सा लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोलाबीरा के पूर्व जमींदार वीर शहीद करुणाकर सिंह नायक एक सच्चे देश भक्त थे. देश के प्रति उनका त्याग व बलिदान अतुलनीय है. भूपाली बेहेरा के संयोजन में आयोजित स्मृति सभा की अध्यक्षता नवीन चंद्र बेहेरा ने की. इस सभा में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र नायक, पंचायत समिति अध्यक्ष संजीव कुमार नायक, जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज, जिला परिषद की सदस्य रीता बाग, अंजुक्ता बेहेरा, सरपंच प्रियंवदा बाग, सरपंच तपीराम मांझी, कलीम खान, रवि सिंह उपस्थित थे. अंत में तुलाराम सेनापति ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें