21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha New Chief Minister: कौन हैं मोहन माझी? सरपंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री तक का सफर

Odisha New Chief Minister : भाजपा के आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ने ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार 12 जून को शपथ ली. उन्होंने लगभग तीन दशक पहले एक गांव के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

Odisha New Chief Minister : आदिवासी बहुल और खनिज समृद्ध क्योंझर जिले के रायकला गांव से ताल्लुक रखने वाले एक चौकीदार के बेटे माझी (52) चार बार – वर्ष 2000, 2004, 2019 और 2024 – ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए हैं.

स्नातक पास हैं मोहन माझी

स्नातक की डिग्री प्राप्त माझी वर्ष 1997-2000 तक गांव के प्रधान रहे. वर्ष 2000 में क्योंझर से विधायक चुने जाने से पहले माझी भाजपा के आदिवासी मोर्चा के सचिव भी थे.

बीजद की मीना माझी को हराकर क्योंझर सीट बरकरार रखी

हालिया विधानसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर क्योंझर सीट बरकरार रखी. पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक थे और कई अहम मुद्दों पर बीजद सरकार के खिलाफ मुखर रहे थे.

जगन्नाथ के आशीर्वाद से भाजपा ने ओडिशा में बहुमत हासिल किया

मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में माझी ने कहा, भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, भाजपा ने ओडिशा में बहुमत हासिल किया और राज्य में सरकार बनाने जा रही है. मैं राज्य के 4.5 करोड़ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. माझी ने कहा कि भाजपा ओडिशा के लोगों के भरोसे का सम्मान करेगी.

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर दर्ज की जीत

बीजेपी ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नयी सरकार बुधवार को यहां जनता मैदान में शपथ लेगी.

Also Read: Modi Ka Parivar: पीएम मोदी ने अपने ‘परिवार वालों’ से सोशल मीडिया पर की ये खास अपील

Also Read: Odisha New Chief Minister: मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नये मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें