11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: बरगढ़ धनुयात्रा में उग्रसेन का शासन, देवकी-वासुदेव विवाह की प्रस्तुति देख दर्शक मुग्ध

Bhubaneswar News: बरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध धनुयात्रा शुक्रवार से शुरू हुई है. खुले मंच पर श्रीकृष्ण की लीला देख सभी मंत्रमुग्ध हैं.

Bhubaneswar News: बरगढ़ में संस्कृति व परंपरा का उत्सव विश्व प्रसिद्ध बरगढ़ धनुयात्रा प्रारंभ हो गयी है. इसको लेकर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है. इसमें स्थानीय समेत विभिन्न स्थानों से पहुंचे पर्यटक खुले मंच पर धनुयात्रा का लुत्फ उठा रहे हैं. बरगढ़ धनुयात्रा के पहले दिन शुक्रवार को महाराज उग्रसेन के शासन, देवकी-वासुदेव विवाह, देवकी की आठवीं संतान कंस की मृत्यु का कारण बनेगी की भविष्यवाणी, महाराज उग्रसेन को गद्दी से हटाकर कंस का सिंहासन हासिल करना और देवकी व वासुदेव को कारागार में डालने की घटना का मंचन कलाकारों ने दिया.

महाराज कंस के दरबार का हुआ उद्घाटन

खुले मंच पर आयोजित बरगढ़ धनुयात्रा में कलाकारों का अभिनय देख उपस्थित दर्शक तालियां बजाने लगे. दूसरे दिन शनिवार को निशामणी हाइस्कूल मैदान में महाराज कंस के दरबार का उद्घाटन किया गया. वहीं कारागार में कृष्ण का जन्म, श्रीकृष्ण की गोपपुर यात्रा, दुर्मिला राक्षस का वध, श्रीकृष्ण को लेकर वासुदेव का गोपपुर में प्रवेश और विद्युत कन्या के साथ मथुरा के कारागार से निकलने की घटना का वर्णन कलाकारों ने किया.

राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शुक्रवार को बरगढ़ जिले में धनु यात्रा शुरू होने पर लोगों को बधाई दी. बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित ने स्थानीय विधायक अश्विनी कुमार षाड़ंगी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शाम को इस वार्षिक नाट्य महोत्सव का उद्घाटन किया, जो 13 जनवरी तक चलेगा. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, मैं देश के लोगों, विशेषकर ओडिशा के लोगों को बरगढ़ की प्रसिद्ध धनु यात्रा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. यह यात्रा देश-विदेश में अपने विशाल खुले मंच के लिए जानी जाती है. मुझे उम्मीद है कि हमारी पौराणिक कथाओं पर आधारित लोक नाट्य देश के लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेंगे. मैं धनु यात्रा महोत्सव की सफलता की कामना करती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें