बंडामुंडा. राउरकेला-बंडामुंडा मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में अपने बीमार पिता को देखने जा रहे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गये हैं. उन्हें इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस एक मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा थाना अंतर्गत फुलवारी निवासी विद्याधर साहू के पिता का पिछले 11 दिनों से जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. शनिवार की दोपहर वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से पिता को देखने अस्पताल जा रहा था. तभी राउरकेला-बंडामुंडा मुख्य मार्ग के रामटाेली के पास राउरकेला से एक बाइक पर सवार हाेकर जा रहे तीन युवकाें के साथ उसकी भिड़ंत हो गयी. जिससे चारों गिरकर घायल हो गये. इसका पता चलने पर मृतक का भाई गंगाधर साहू भी वहां पहुंचा. चारों घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए जेपी अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने विद्याधर साहू को मृत घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक तीनों मोटरसाइकल सवार का अस्पताल में इलाज जारी है. बंडामुंडा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. इस घटना को लेकर फुलवारी गांव में मातम पसरा है.
ट्रक की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
बामड़ा गरियामाल पीडब्ल्यूडी सड़क पर शुक्रवार देर शाम ट्रक की टक्कर से एक बाइक के परखच्चे उड़ गये. साथ ही इस दुर्घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम सुंदरगढ़ की ओर से बामड़ा आ रही एक बाइक को तुर्कीजोर नाला मोड़ के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. आमने- सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत होने के साथ अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. बताया जाता है कि सुंदरगढ़ जिला भस्मा थाना सुरडा गांव के पुलस्ती नायक का बेटा मुन्ना नायक(22) और देवी बघार का बेटा संजय बघार(20) किसी काम से शुक्रवार देर शाम को एक बाइक से बामड़ा आ रहे थे. तुर्कीजोर नाला के मोड़ के पास बामड़ा की ओर से आ रही एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया था. दुर्घटना में मुन्ना की मौके पर मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल संजय को बामड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरगढ़ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. गोबिंदपुर पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है