झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष लोजपा युवा मोर्चा और आंबेडकर जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत राम व पूर्व आइजी देवबिहारी शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. झारखंड प्रदेश महामंत्री व सांसद प्रदीप वर्मा ने इन्हें ऑनलाइन सदस्यता दिलायी.
पीएम मोदी को विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत की चिंता
मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वाभिमानी भारत बनाने की चिंता है. वह पिछले 10 वर्षों से एक दिन भी बिना छुट्टी लिये राष्ट्र सेवा, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, आदिवासी, दलित पिछड़ों के कल्याण के लिए जुटे हैं.
दुनिया में बढ़ा है भारत का स्वाभिमान, सम्मान
उन्होंने कहा कि आज भारत का स्वाभिमान, सम्मान दुनिया में बढ़ा है. गरीब कल्याण की योजनाओं के तेज गति से धरातल पर उतरने के कारण पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. यह विकास और गरीबों का उत्थान विपक्ष को बर्दाश्त नहीं. इन्हें सिर्फ मोदी को हटाने की चिंता है.
बाबूलाल मरांडी का आह्वान : भाजपा को बहुमत दिलाएं
श्री मरांडी ने आह्वान किया कि अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत दिलायें. जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा होगा. झारखंड की 14 लोकसभा सीट व देश में 400 का आंकड़ा पार होगा.
Also Read : बाबूलाल मरांडी बोले- हेमंत सोरेन के गलत कार्यों को न दोहरायें चंपाई
मौके पर रंजीत राम व पूर्व आइजी देव बिहारी शर्मा ने पार्टी जनों का आभार प्रकट किया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में दिलीप करमाली, विशाल राम, अमित श्रीवास्तव, अमित वर्मा, अमरनाथ कुमार, आशुतोष पाठक, रंजन राम, शंकर कालिंदी, एहसान रजा, पवन महतो आदि शामिल हैं.
झारखंड सरकार ने सीता सोरेन को नहीं दिया जेड सिक्यूरिटी का लॉजिस्टिक सपोर्ट
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. श्री शाहदेव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने जेड सिक्यूरिटी के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट देने से सीता सोरेन को मना कर दिया. इसकी वजह से वह रांची नहीं आ पायीं.
सीता सोरेन को रांची आना था, सरकार ने नहीं किये सुरक्षा इंतजाम
प्रतुल ने लिखा है कि शनिवार को सीता सोरेन का रांची आगमन का कार्यक्रम तय था. पर राज्य सरकार ने उनको जेड सिक्यूरिटी कवर के लिए जरूरी इंतजाम देने से मना कर दिया है. इसके कारण उनका दौरा टल सकता है. उन्होंने कहा यह हेमंत सोरेन पार्ट-2 सरकार का डर दिखा रहा है कि वह बहाना बना कर सीता सोरेन के दौरे को टालना चाहते हैं.
चुनाव के समय नेताओं को आने से रोकने की साजिश नहीं चलेगी
कहा कि चुनाव के समय नेताओं के आगमन को सुरक्षा कारण से रोकने की साजिश नहीं चलने वाली है. श्री शाहदेव ने पोस्ट में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, गृह मंत्रालय व झारखंड पुलिस को टैग किया है. वहीं, सीता सोरेन के निजी सहायक राकेश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार से लॉजिस्टिक सपोर्ट मांगा गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इंकार कर दिया है. इसकी वजह से सीता सोरेन रांची नहीं आ पायीं.