20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: कल्पना सोरेन के गांडेय से नामांकन दाखिल करते ही गरमाई राजनीति, जनसभा में पहुंचे शिबू सोरेन

कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही गिरिडीह की राजनीति गरमा गई है. कल्पना की सभा में शिबू सोरेन भी पहुंचे.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नामांकन दाखिल करने के साथ ही राजनीति गरमा गई है.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih
कल्पना सोरेन के नामांकन दाखिल करने के बाद गिरिडीह में एक जनसभा हुई, जिसमें शिबू सोरेन, सीएम चंपाई सोरेन भी शामिल हुए. फोटो : प्रभात खबर

सोमवार (29 अप्रैल) को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने अपना नामांकन पर्चा 31 गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष दाखिल किया.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih 2
कल्पना सोरेन के नामांकन के बाद हुई जनसभा में शिबू सोरेन के साथ बसंत सोरेन व अन्य. फोटो : प्रभात खबर

इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih 3
एसडीओ कार्यालय में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया परचा. फोटो : प्रभात खबर

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कल्पना सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि न सिर्फ गांडेय विधानसभा उपचुनाव, बल्कि पूरे झारखंड में I.N.D.I.A. इस लोकसभा चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih 4
एसडीओ कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करतीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा गया है. झारखंड की जनता भी अब जान चुकी है कि कैसे भाजपा के लोग अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेज देती है.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih 5
नामांकन के बाद जनसभा में बसंत सोरेन के साथ कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

वहीं, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर I.N.D.I.A. के प्रत्याशियों की जीत होगी. इधर, नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद I.N.D.I.A. के द्वारा आयोजित जनसभा में सभी नेता शामिल हुए.

Kalpana Soren Jmm Nomination Rally Gandey Giridih 6
कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख. फोटो : प्रभात खबर

जनसभा पपरवाटांड़ के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री, विधायक व सांसद शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने एक सुर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को करारा जवाब देने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें