lok sabha elections 2024 बिहार में दूसरे चरण का 25 अप्रैल को चुनाव होना है. इसको लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनता को रिझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है.
पप्पू यादव ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उनकी तुलना बिच्छू से करते हुए एक कहानी भी सुनाया. पप्पू यादव ने कहा कि साधु चलते रहता है और बिच्छू डंक मारते रहता है. बच्चे टिकोला तोड़ने के लिए पत्थर फेंकते रहते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता सब समझ रही है. कौन किसके लिए काम कर रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे वे लोग भाजपा की बी टीम बता रहे हैं, लेकिन जब वे 10 साल पहले राजद से वह चुनाव लड़े थे तब बी टीम नहीं थे. जब विलय से पहले लालू और तेजस्वी से मिले थे उसे टाइम में बी टीम नहीं थे और आज वह बी टीम हो गए हैं.
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि शीशा के घर में रहने वाले दूसरे के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते. आगे उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि राजनीति में सब के घर शीशे के होते हैं. एक पत्थर से सब चकनाचूर हो जाएंगे. पप्पू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि मधेपुरा से क्यों नहीं जीत रहे हैं, छपरा से क्यों दो बार हार गए? पप्पू यादव ने लालू यादव का नाम लिये बगैर कहा कि कौन कहा था कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा. जिसके खुद छह छेद हों वह दूसरों पर क्या बोलेंगे.पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव से पूछा कि आपको बताना चाहिए कि आपका एनडीए से कब से संबंध है?
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को एनडीए का एजेंट बताते हुए उनका एक वीडियो भी शेयर किया है. पप्पू यादव की ओर से शेयर किए गए वीडियो में तेजस्वी यादव पूर्णिया में लोगों से कह रहे हैं वे या तो इंडिया गठबंधन को वोट करें और नहीं तो एनडीए में वोट करें. तेजस्वी यादव के इस वीडियो का राजनीति गलियारे में भी खूब चर्चा हो रही है. हर लोग अपने अपने तरह से इसका आकलन कर रहे हैं.