राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के भीतर जारी नूरा कुश्तीPosted By : Avinish Kumar Mishra को सुलह कराने में कांग्रेस आलाकमान जुटी हुई है. वहीं विधायकों के साथ प्रभारी महासचिव अजय माकन की वन टू वन चर्चा खत्म हो चुकी है. चर्चा खत्म होने के बाद अजय माकन मीडिया से भी मुखातिब हुए. माकन में कहा कि सभी विधायक सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. वहीं कई मंत्री संगठन में आने की बात कही है.
मीडिया से बातचीत में अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा कि राज्य के कुछ मंत्रियों ने मुझसे संगठन में काम करने की इच्छा जाहिर की है. वहीं सभी विधायकों ने एक साथ मिलकर फिर से सरकार बनाने की बात कही है. माकन ने आगे कहा कि अब अंतिम फैसला कांग्रेस हाई कमान द्वारा लिया जाएगा.
ये मंत्री तो नहीं?– वहीं जयपुर के सियासी गलियारों मेंं अजय माकन के बयान के बाद चर्चा तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और हरीश चौधरी संगठन में जा सकते हैं. दोनों नेता ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत भी दिए थे. बता दें कि हरीश चौधरी का नाम पंजाब क्राइसिस के समय काफी सुर्खियों में आया था. वहीं गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं, इसलिए वे भी मंत्री पद छोड़ सकते हैं.
खचरियावास का बयान भी चर्चा में– इधर, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास का बयान भी काफी चर्चा में है. अजय माकन से मुलाकात के बाद खचरियावास ने कहा था कि मैं राजपूत हूं और जबरन किसी को अपना गर्दन नहीं दे सकता हूं. उन्होंने आगे कहा था कि हां अगर कोई खुशी से मांगेगा तो, गर्दन हंसते-हंसते दे सकता हूं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra