17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Shakti: पोखरण में आज दिखेगा भारत का दम, तीनों सेना करेंगे स्वदेशी हथियारों की ताकत का प्रदर्शन, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Bharat Shakti: आज राजस्थान के पोखरन में थल सेना, वायु सेना और नौ सेना स्वदेशी हथियारों की ताकत दिखाने वाले हैं. अभ्यास में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं.

Bharat Shakti: आज राजस्थान के पोखरण में भारत अपना दम दिखाएगा. थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जांबाज  स्वदेशी हथियारों की ताकत दिखाने वाले हैं, और इसके गवाह बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दरअसल आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत शक्ति अभ्यास देखेंगे. यह अभ्यास स्वदेशी हथियारों की मारक क्षमता और तीनों रक्षा बलों की परिचालन तत्परता को दिखाएगा.

भारत शक्ति में दिखेगा भारत का दम

पोखरण का रेगिस्तानी इलाका आज महा अभ्यास भारत शक्ति के लिए तैयार है. सेना के तीनों अंग यानी जल थल और वायु सेना स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की ताकत दिखाने वाले हैं. स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. भारत शक्ति को लेकर पीएमओ की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा था कि भारत शक्ति के दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के तहत स्वदेश में विकसित हथियार प्रणालियों और मंचों की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी. पीएमओ ने इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा.

रक्षा क्षेत्र में भारत दिखाएगा आत्मनिर्भरता

भारत शक्ति के तहत भारत अपना आज दम दिखाएगा. रक्षा क्षेत्र में भारत कितना आत्मनिर्भर है आज उसकी छोटी सी बानगी पेश होने वाली है. इस प्रदर्शन में एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी 90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन मंचों में शामिल हैं जिनका इस दौरान प्रदर्शन किया जाएगा. सेना डिजाइन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सीएस मान ने कहा है कि भारत शक्ति अभ्यास के दौरान तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा.

Also Read: Nayab Singh Saini: कुरुक्षेत्र से सांसद, खट्टर के करीबी… जानें कौन हैं नायब सिंह सैनी जो बनने वाले हैं हरियाणा के सीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें