जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 210 हो गयी है. कोविड-19 संक्रमण से राज्य में यह पांचवीं मौत है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में वायरस संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. बुजुर्ग व्यक्ति को शनिवार को भर्ती करवाया गया था. राज्य में मृत व्यक्ति सहित वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आये हैं.
उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 210 हो गयी है. श्री सिंह ने बताया कि शनिवार को 25 नये मामले सामने आये थे, जिसमें 12 तबलीगी जमात से जुड़े थे. ये सभी दिल्ली में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचे थे.
Also Read: राजस्थान के सरकारी खजाने पर भी पड़ेगी लॉकडाउन की मार, कर संग्रहण में कमी का अनुमान
कोरोना वायरस संक्रमित कुल मामलों में 135 राजस्थान के, दो इतालवी, 45 तबलीगी जमाती हैं. इसके अलावा ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में रखे गये लोगों में से अब तक 28 लोग संक्रमित पाये गये हैं. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चार दिन तक भर्ती रहने के बाद 60 साल की एक बुजुर्ग महिला की शनिवार को मौत हो गयी थी.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शुमार है. केंद्र सरकार ने कोविड-19 पर काबू पाने के लिए एक नयी रणनीति बनायी है. इसके तहत कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए क्षेत्रीय रोकथाम रणनीति के तहत संक्रमण को एक निश्चित भू-भाग तक सीमित कर दिया जायेगा और ऐसा संक्रमण के मामलों की समय रहते पहचान करके होगा, ताकि संक्रमण की चेन टूट जाये और यह नये इलाकों तक नहीं फैल पाये.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 211 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में इस संक्रमण के और फैलने का खतरा बहुत अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि भारत संभावित परिदृश्यों को देखते हुए रणनीतिक तरीके से काम करेगा.
इन संभावित परिदृश्यों में भारत में आने वाले यात्रा से जुड़े मामले, कोविड-19 का स्थानीय स्तर पर संक्रमण, कोविड-19 का व्यापक सामुदायिक संक्रमण और भारत में इस रोग का स्थानिक बन जाना शामिल हैं. ज्ञात हो कि केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना और दिल्ली तथा लद्दाख में कई ऐसे इलाके सामने आये हैं, जहां कोरोना वायरस के और फैलने का अधिक खतरा है.
ज्ञात हो कि झारखंड में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के महज 2-3 मामले ही सामने आये हैं. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है. हालांकि, उसमें संक्रमण की पुष्ट नहीं हुई है.