15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन करनी होगी उच्च शिक्षा की हर प्रक्रिया : कलराज मिश्र

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj mishra) ने कहा है कि अब उच्च शिक्षा (HIgher education) की हर प्रक्रिया का ऑनलाइन (online) करना ही होगा. उन्होंने कहा कि इन्टरनेट के साथ-साथ ऐसे प्लेटफार्म को विकसित करने की आवश्यकता है, जो व्यापक हो तथा एक समय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की आवश्यकता को पूरा कर सके. राज्यपाल ने कहा कि आज बदले हुए परिवेश में संकाय को अपनी परम्परागत शिक्षण विधियों को बदलने और प्रौद्योगिकी केंद्रित शिक्षण (technology centered education) को विकसित करने की आवश्यकता है.

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि अब उच्च शिक्षा की हर प्रक्रिया का ऑनलाइन करना ही होगा. उन्होंने कहा कि इन्टरनेट के साथ-साथ ऐसे प्लेटफार्म को विकसित करने की आवश्यकता है, जो व्यापक हो तथा एक समय में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की आवश्यकता को पूरा कर सके. राज्यपाल ने कहा कि आज बदले हुए परिवेश में संकाय को अपनी परम्परागत शिक्षण विधियों को बदलने और प्रौद्योगिकी केंद्रित शिक्षण को विकसित करने की आवश्यकता है.

राज्यपाल ने यहां राजभवन से कोविड-19 काल के पश्चात उच्च शिक्षा संस्थाओं की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 जनित संकट काल उच्च शिक्षा प्रणाली को बदलने का एक अवसर है. विश्वविद्यालयों को स्वयं को बदलने के लिए इस अवसर का उपयोग करना होगा. उच्च शिक्षा में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को बढ़ावा देने, पाठ्यक्रम पुनर्निर्माण करके सैद्धान्तिक के साथ साथ प्रायोगिक अवयवों के सही संतुलन, सहयोग, कौशल विकास और सक्रिय संकाय भागीदारी जैसी बातों पर विश्वविद्यालयों को ध्यान केंद्रित करना होगा.

Also Read: राजस्थान में एसएचओ आत्महत्या मामले की स्वतंत्र एजेंसी से होगी जांच, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

इस अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डी. पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों पर युवाओं के जीवन को सही दिशा देने के साथ शोध, अनुसंधान, शिक्षण सहित अनेक दायित्व है. उन्होंने कहा कि अब उच्च शिक्षा के कार्यों के तौर-तरीकों में बदलाव लाना होगा. कोविड-19 से पहले उच्च शिक्षा में कार्य करने का तरीका अलग था. अब नये तरीके अपनाने होगें.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें