25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: राजस्थान में 17 अगस्त से कम होगी मानसून की ताकत, शनिवार से बदलेगा मौसम

Kal Ka Mausam: जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 17 अगस्त से मानसून की ताकत में कमी आएगी.

Kal Ka Mausam: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. बीते 48 घंटों में इन इलाकों में मानसून जमकर बरसा है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. दो दिनों की लगातार बारिश और बारिश संबंधी घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई.

पुलिस कर्मी को ले जा रहा वाहन बहा
राजस्थान के बूंदी में देईखेडा के थानाधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही पुलिस गाड़ी बारिश के पानी के तेज बहाव में कई मीटर दूर तक नाले में बह गई. हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. देईखेडा के थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि वे दो कांस्टेबलों के साथ पुलिस केस के सिलसिले में डॉक्टर के पास जा रहे थे. इसी दौरान जीप डूब गई और बारिश के पानी के तेज बहाव में बह गए. ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में भी पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. इसी तरह अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में दो युवक नदी में बह गए. हालांकि उन्हें बचा लिया गया.

कई इलाकों में हुई भारी बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 17 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की सबसे ज्यादा संभावना जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर में है. गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के जयपुर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई.

क्या शनिवार को मिलेगी बारिश से राहत

राजस्थान में मानसून फिलहाल अपने पूरे लय में है. 15 और 16 अगस्त तो राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार (17 August) से राज्य में बारिश कम हो जाएंगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जिसके कारण बारिश हो रही है. धीरे-धीरे यह तंत्र हिमालय की ओर चला जाएगा. इसके बाद प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलेगी. कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में 3 और हरियाणा में एक फेज में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को रिजल्ट

Uddhav Thackeray ने CM पद, Wafq board, PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें