11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Weather Rajasthan: नये साल में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जगहों पर बहुत घना कोहरा, शीतलहर का अलर्ट

New Year Weather Rajasthan: राजस्थान में मौसम बदल रहा है. अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये साल में कई अधिकांश जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. इसके अलावा घना से अति घना कोहरा भी जमने की संभावना है.

New Year Weather Rajasthan: दो दिन बाद नया साल शुरू हो रहा है. नये साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की पूरी संभावना है. राजस्थान में भी नये साल का जश्न भीषण सर्दी के बीच होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी महीने में राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आ सकती है. रविवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ जगहों पर दिन में काफी ठंड महसूस की गई.

कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा

राजस्थान में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड और कोहरा के साथ हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते रहे. वहीं कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये साल में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. सर्दी में इजाफा का पूर्वानुमान है.

जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

  • सिरोही 5.2
  • चित्तौड़गढ़ 5.3
  • जोधपुर 5.5
  • उदयपुर 5.6
  • जयपुर 7.2

पहाड़ों में शीतलहर का दौर जारी

पहाड़ों में शीतलहर का दौर जारी है. कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ शीतलहर चल रही है. कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है. तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे आ गया है. सोमवार को गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में शीतलहर और बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें