25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बदनाम और शर्मसार हो गया राजस्थान’, चार जले हुए शव मिलने पर बिफरी बीजेपी, मांगा सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं. इधर, घटना को लेकर बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला किया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर है. बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में आज  यानी बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव बरामद हुए हैं. सभी के शव उनके ही घर में जली हुई हालत में मिले हैं. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि देखने से लगता है कि पहले सभी की हत्या की गई है, उसके बाद शवों के जलाया गया है. पुलिस का ये भी कहना है कि पूरा मामला बदले की भावना से की गई कार्रवाई लगता है. पुलिस ने घटना को लेकर एक केस दर्ज कर लिया है, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.

अशोक गहलोत सरकार पर बीजेपी का हमला
इधर, घटना के बाद विपक्षी बीजेपी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी ने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खस्ता है. अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. लूट और हत्या प्रदेश में आम बात हो गई है. पूरे मामले में बीजेपी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है. बीजेपी ने कहा कि शहर में कोई सुरक्षित नहीं है. एक परिवार के चार-चार लोगों की हत्या और फिर शवों को जला देना बड़ा दुर्भाग्य है, ऐसे में सीएम अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.

जोधपुर पुलिस टीम की ओर से राजस्थान रामनगर गांव में एक झोपड़ी से चार जले हुए शव बरामद करने पर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के क्षेत्र में ये घटनाएं हो रही हैं. इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर है. शहर में कोई भी सुरक्षित नहीं है. बच्चे हों या महिलाएं .यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

घर में मिले चार जले हुए शव को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने और कुर्सी वापस पाने में लगी है. शेखावत ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जानी चाहिए.

रामनगर गांव में एक झोपड़ी से चार जले हुए शव बरामद करने पर कांग्रेस नेता दिव्या मदरेना ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है. पुलिस अक्षम है. अगर किसी गांव में लोगों के साथ इतना भयानक कुछ हो सकता है तो आईजी को बर्खास्त किया जाना चाहिए और जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. बता दें यह मामला जोधपुर के रामनगर गांव का है. वहीं, पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है. उन्होंने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.

गहलोत ने राजस्थान को शर्मसार कर दिया- बीजेपी
राजस्थान में चार लोगों के जले हुए शव मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गया है. बीजेपी ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की हाल की विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य को बदनाम और शर्मसार कर दिया है. बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में पिछले दिनों एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी, लेकिन सीएम गहलोत पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहें है. 

बीजेपी नेता ने दावा किया कि राजस्थान में जितनी भी दुष्कर्म की घटनाएं हुईं है उनमें अधिकतर दलित महिलाएं ज्यादा प्रभावित हुईं हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भी गहलोत विचारधारा और तुष्टिकरण की नीति है. उन्होंने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत को लग रहा है कि उनका वोट बैंक खिसक जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वहीं जो भी घटनाएं महिलाओं, दलितों और आदिवासी समाज के साथ हो रही हैं, उससे आपका वोट बैंक खिसक चुका है.

कांग्रेस के राज में खुद ही डर रहे हैं कांग्रेस विधायक
गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए मेघवाल ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं हो रही हैं और कांग्रेस व गहलोत सरकार जो नीति अपना रही है.. तुष्टिकरण और वोट बैंक की नीति के चलते उन्होंने राजस्थान को आज अशांत, बदनाम और शर्मसार कर हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल यह है कि कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बयान दिया है कि वह खुद सुरक्षित नहीं महसूस करतीं. ऐसे में जब कांग्रेस राज में कांग्रेस के विधायक ही डर रहे हैं तो फिर जनता का क्या होगा. 

इसी कड़ी में बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि राजस्थान महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में नंबर एक बन चुका है. उन्होंने कहा, जो वीरभूमि है वहां अब रोज दुष्कर्म की 17 से 18 घटनाएं होती हैं, सात हत्याएं रोजाना होती हैं. एक महिला होने के नाते बहुत पीड़ा होती है कि आज वीरांगनाओं की धरती शर्मसार है.
भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें