Bihar News: राजस्थान बीजेपी के भीतर अब भी आंतरिक कलह जारी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कैंप के नेता और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला किया है. अनुशासनहीनता के नोटिस भेजे जाने के बाद रोहिताश शर्मा ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष को मेरा चेहरा पसंद नहीं है, इसलिए नोटिस भेज दिया है.
मीडिया से बात करते हुए रोहिताश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के भीतर कुछ चीजें गोपनीय तरीके से किया जाता है. अनुशासनहीनता का नोटिस जिस तरह से मीडिया को रिलीज किरा गया है, वो दुखद है. उन्होंने कहा कि नोटिस का तो मैं लिखित जवाब दूंगा ही लेकिन अपने मुद्दे पर अभी भी अटल हूं.
फिर अलापा वसुंधरा राग- पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान बीजेपी के भीतर वसुंधरा राजे ही एकमात्र नेता हैं, जिनकी पकड़ राजस्थान के कोने-कोने में है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा के नेतृत्व में ही बीजेपी 115-165 सीटें जीती है. भैरो सिंह शेखावत के बाद वसुंधरा ही एकमात्र सर्वमान्य नेता हैं.
राजस्थान में जारी है पॉलिटिकल क्राइसिस- बता दें कि राजस्थान में सत्तापक्ष कांग्रेस और बीजेपी दोनों में आंतरिक कलह जारी है. जहां कांग्रेस के भीतर सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट आमने-सामने हैं. वहीं बीजेपी में वसुंधरा राजे खेमा और सतीश पूनिया कैंप के बीच तकरार जारी है. राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra