Rajasthan Borewell: राजस्थान में बोरवेल बच्चों के लिए समस्या बनता जा रहा है. हाल में ही आर्यन नाम के पांच साल के बच्चे की मौत बोरवेल में गिरने से हो गई थी. अब एक बार फिर राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई है. चेतना को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 70 घंटे से ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है. चेतना को बोरवेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके लगातार काम कर रही है. बचाने के लिए पहले प्लान A और अब प्लान B के तहत प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा नन्ही बच्ची चेतना को बचाने के लिए उत्तराखंड से स्पेशल रैट माइनर्स टीम को बुलाया गया है. टीम पाइपिंग मशीन के जरिए खुदाई कर रही है.
जारी है बचाव अभियान
तीन साल की बच्ची चेतना को बोरवेल से सकुशल निकालने के लिए भारी कवायत जारी है. राहत और बचाव टीम लगातार काम कर रही है. बचाव दल पाइलिंग मशीन के जरिये बोरवेल के पास ही एक और गड्ढा कर उसमें लोहे की बड़ी पाइप डाल रही है. इसके बाद रैट माइनर सुरंग बनाकर चेतना तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. अब तक 160 फीट से ज्यादा की खुदाई पाइलिंग मशीन से की जा चुकी है.
170 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है चेतना
राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है. चेतना नाम की बच्ची 170 फीट गहरे बोरवेल में गिरी है. इसके बाद ही उसके रेस्क्यू के लिए कवायद की जा रही है. प्रशासन जल्द से जल्द चेतान को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि 160 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है. रेस्क्यू टीम उम्मीद कर रही है कि आज शाम तक चेतना को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
चेतना के परिजनों का बुरा हाल
नन्ही बच्ची चेतना के बोरवेल में गिर जाने से पूरे गांव में दुख का माहौल है. चेतना के परिजनों का बुरा हाल है. बच्ची की सकुशल बोरवेल से निकल जाने के लिए पूरा गांव प्रार्थना कर रहा है. सबसे ज्यादा बुरा हाल चेतना की मां का है. अपनी बेटी की हालत को लेकर चिंतित उसकी मां खाना पीना छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते चेतना बोरवेल में गिर गई थी.
जिंदगी की जंग हार गया था आर्यन
हाल में ही राजस्थान के ही दौसा जिले में एक पांच साल का बच्चा आर्यन बोरवेल में गिर गया था. करीब तीन दिन तक बचाव अभियान चलाया गया. जब आर्यन को बोरवेल से बाहर निकाला गया तो बहुत देर हो चुकी थी. आर्यन को नहीं बचाया जा सका. हालांकि प्रशासन चेतना के रेस्क्यू में जी जान से जुटा है. उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक उसे बोरवेल से निकाल लिया जाएगा.
Also Read: दिल्ली चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस में छिड़ा घमासान, ‘ इंडिया ब्लॉक से बाहर करने की चेतावनी