14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान की बारी, कल विधायक दल की बैठक, बड़ा सवाल.. कौन बनेगा सीएम

मंगलवार को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें राजस्थान के आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है. राजस्थान में सीएम की रेस में कई नेता शामिल हैं. जिसमें वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी समेत गजेंद्र सिंह शेखावत और किरोड़ीलाल मीणा का नाम प्रमुख रूप से सामिल हैं.

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम के ऐलान के बाद अब सबकी नजर राजस्थान पर टिकी है. अब कल यानी मंगलवार को  बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें राजस्थान के आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है. बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इसके लिए दोपहर डेढ़ बजे से पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण शुरू होगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं.

कई बड़े नेता भी बैठक में होंगे शामिल
विधायक दल की बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी शामिल हो रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को कहा कि कल यानी मंगलवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह आ रहे हैं और उनके साथ दोनों सह पर्यवेक्षक भी आएंगे. हालांकि मीडिया की ओर से पूछे गये सवाल कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद किसी दलित चेहरे को मिल सकता है इस उन्होंने कहा कि आप अनुमान मत लगाइये, सब आपके सामने कल आयेगा. उन्होंने कहा कि कल केन्द्रीय पर्यवेक्षक आ रहे हैं. आगे की जानकारी केन्द्रीय पर्यवेक्षक ही आपको देंगे.

कई नेता सीएम की रेस में शामिल
गौरतलब है कि राजस्थान में सीएम की रेस में सबसे आगे वसुंधरा राजे को माना जा रहा है. बीते हफ्ते कई विधायकों ने राजे से मुलाकात भी की थी. इसके अलावा राजे ने दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके अलावा बाबा बालकनाथ का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है. रिजल्ट आने के बाद आलाकमान ने बाबा बालक नाथ को दिल्ली भी बुलाया था. गजेंद्र सिंह शेखावत और किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है.

दो राज्यों के तय हो चुके हैं सीएम के नाम
गौरतलब है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद से ही ‘कौन बनेगा सीएम’ को लेकर बीजेपी में मथापच्ची चल रही थी. हालांकि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीएम के नाम की घोषणा कर दी है. अब कल पार्टी राजस्थान के लिए मंथन करने वाली है. बता दें बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम चुनाव है. जबकि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सीएम चुना गया है.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Madhya Pradesh: नरेंद्र सिंह तोमर होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें